Advertisement

लखनऊ की महिला डॉक्टर 9 दिन तक रही डिजिटल अरेस्ट... साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा लिए 13.40 लाख रुपये

लखनऊ में साइबर ठगों ने एक महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी कर ली. ठगों ने खुद को ट्राई अधिकारी और पुलिसकर्मी बताकर महिला को 9 दिनों तक डर और दबाव में रखा. इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी. इस तरह महिला डॉक्टर से 13.40 लाख रुपये ठग लिए. महिला डॉक्टर को जब ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस से मामले की शिकायत की.

महिला डॉक्टर को 9 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट. (Photo: AI) महिला डॉक्टर को 9 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट. (Photo: AI)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

UP News: लखनऊ में साइबर ठगों ने एक महिला डॉक्टर को 9 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और 13.40 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर के पास कॉल किया था और खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का कर्मचारी बताया. इसी के साथ ठग ने कहा कि दिल्ली में तुम्हारे आधार कार्ड से एक सिम लिया गया है, जिसका उपयोग लड़कियों को न्यूड वीडियो भेजने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement

महिला डॉक्टर ने जब इसका विरोध किया और कहा कि उन्होंने दिल्ली में कोई सिम नहीं लिया है तो ठग ने कहा कि वे इसको वेरिफाई करेंगे और दिल्ली पुलिस जांच करेगी. इसके बाद महिला डॉक्टर को एक वीडियो कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का सीनियर इंस्पेक्टर अनिल बताते हुए पूछताछ शुरू कर दी.

वीडियो कॉल के दौरान इंस्पेक्टर बने बैठे ठग ने महिला डॉक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी. ठग ने कहा कि तुम्हारा नाम एक बड़े घोटाले में शामिल है, इसके चलते 45 दिन की जेल हो सकती है. ठगों ने महिला डॉक्टर को डराया धमकाया और उनसे 13.40 लाख रुपयों की मांग की. ठगों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'तुम्हारे नाम से पार्सल विदेश जा रहा...' साइबर ठगों ने बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर ट्रांसफर करा लिए 90 लाख रुपये

Advertisement

ठगों की धमकियों से डरकर महिला डॉक्टर दबाव में आ गईं और ठगों के द्वारा मांगी गई रकम अलग-अलग किस्तों में ट्रांसफर कर दी. इस दौरान ठगों ने डॉक्टर को 9 दिनों तक डराए धमकाए रखा. पैसे ट्रांसफर करने के बाद महिला डॉक्टर को ठगी का अहसास हुआ, तब उन्होंने हिम्मत जुटाकर लखनऊ पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.

लखनऊ पुलिस ने इस परे मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर सेल पड़ताल कर रही है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल या धमकी भरे संदेशों से सावधान रहें और अपने बैंकिंग और व्यक्तिगत जानकारी को साझा न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement