Advertisement

लखनऊ को 'बदनाम' करने वाले वीडियो पर नपे पुलिसवाले, DCP-ADCP हटे, दारोगा पूरी चौकी सस्पेंड

Lucknow Rain: लखनऊ बदसलूकी मामले में स्थानीय पुलिस उपायुक्त (DCP), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), सहायक पुलिस उपायुक्त (असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. साथ ही इलाके के प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

लखनऊ: बारिश के बीच लड़कियों से बदसलूकी लखनऊ: बारिश के बीच लड़कियों से बदसलूकी
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

लखनऊ में बारिश के बीच महिलाओं/राहगीरों से बदसलूकी करने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. मामले में स्थानीय पुलिस उपायुक्त (DCP), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), सहायक पुलिस उपायुक्त (असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. 

Advertisement

इससे पहले पुलिस की चार अलग-अलग टीमें हुड़दंगियों/अराजकतत्वों को पकड़ने के लिए बनाई गई थीं. पुलिस ने वीडियो के आधार पहचान कर बदसलूकी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है. छेड़छाड़ की धराएं बढ़ाई गई हैं. फिलहाल, बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें शोहदे बारिश के बीच आती-जाती लड़कियों/महिलाओं/बुजुर्गों से बदतमीजी कर रहे हैं. कोई किसी स्कूटी सवार को धकेल कर सड़क पर भरे पानी में गिरा दे रहा है, तो कोई चलती कार का गेट खोलकर उसमें गंदा पानी उड़ेल दे रहा है. एक जगह तो शोहदों ने बाइक से कपल को पानी में गिरा दिया. उन्होंने लड़की से छेड़छाड़ भी की. 

दरअसल, कल (31 जुलाई) लखनऊ के ताज होटल के निकट गोमती नगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जलभराव हो गया था. जिसके आसपास काफी संख्या में हुड़दंगियों की फौज इकट्ठा हो गई. वे आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ बदसलूकी करने लगे. इस कुछ युवकों ने बाइक से जा रहे कपल से छेड़खानी कर दी. वीडियो वायरल हुआ तो बवाल मच गया. लोगों ने सख्त एक्शन की मांग की. जिसके बाद थाना गोमती नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा चार अलग-अलग टीम बनाकर व क्राइम टीम को लगाया गया. अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

फरार हुड़दंगियों की तलाश तेज 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राप्त साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है. वर्तमान में विवेचना अंतर्गत धारा 191(2),3(5),272,285 व 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग संबंधी ) बीएनएस 2023 प्रचलित है, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी. 

वहीं, अधिकारी ने बताया कि प्रकरण में कार्यवाही के क्रम को जारी रखते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही परिलक्षित होने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. लखनऊ पुलिस क्षेत्र में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement