Advertisement

लखनऊ: पार्क में कुत्ते को शौच कराने से रोका तो भड़की मालकिन, शिकायत करने वाली महिला के ऊपर छोड़ दिया जानवर, फिर...

Lucknow News: डॉग ने छूटते ही महिला को काटने की कोशिश की लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हो गई. जिससे वो सही सलामत बच गई. पीड़ित महिला का आरोप है कि इस दौरान उसका आईफोन तोड़ दिया गया.

मालकिन ने महिला के ऊपर छोड़ दिया अपना कुत्ता (सांकेतिक फ़ोटो) मालकिन ने महिला के ऊपर छोड़ दिया अपना कुत्ता (सांकेतिक फ़ोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

लखनऊ में पार्क में विदेश नस्ल के कुत्ते को शौच करा रही एक महिला का विरोध करना दूसरी महिला को भारी पड़ गया. आरोप है कि कुत्ता मालकिन ने दूसरी महिला पर अपना डॉग छोड़ दिया. डॉग ने महिला पर अटैक करने की कोशिश की. किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई. फिलहाल, महिला की शिकायत पर कुत्ता मालकिन पर केस दर्ज हो गया है. 

Advertisement

पूरा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डेन का है. जहां बीते दिन एक महिला अपने पालतू कुत्ते को खुले में शौच करा रही थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक महिला ने उसे पार्क में गंदगी फैलाने से रोका तो वो भड़क गई. दोनों में कहासुनी होने लगी. बाद में कुत्ता मालकिन ने अपना डॉग दूसरी महिला के ऊपर छोड़ दिया. 

डॉग ने छूटते ही महिला को काटने की कोशिश की लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हो गई. जिससे वो सही सलामत बच गई. महिला का आरोप है कि इस दौरान उसका आईफोन तोड़ दिया गया. 

ये भी पढ़ें- यूपी: घर में घुसा पड़ोसी का कुत्ता, खा गया मीट, भड़के शख्स ने मार दी गोली

पीड़िता का दावा है कि उक्त महिला ने अपने घर मे कई विदेशी नस्ल के कुत्ते पाल रखे हैं. विरोध करने पर लोगों को धमकाती है. फिलहाल, उसने मड़ियांव थाने मे एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया गया कि आरोपी महिला के पास Golden Retriever प्रजाति का डॉग है. 

Advertisement

कुत्ते को लेकर विवाद की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कुत्ते को लेकर विवाद की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इतना ही नहीं कुत्तों के काटने से मौत के भी मामले सामने आए हैं. अगस्त 2023 में मध्य प्रदेश के इंदौर में कुत्तों को लेकर हुए विवाद में डबल मर्डर हो गया था. तब बैंक ऑफ बड़ौदा में ड्यूटी करने वाले गार्ड ने घर की छत पर खड़े होकर फायर किए थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही छह लोग घायल भी हुए थे. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

इसी तरह हाल ही में ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने पर विवाद छिड़ गया था. एक लड़का कुत्ते को मास्क लगाकर लिफ्ट में जे जाने की जिद कर रहा था. लेकिन वहां मौजूद गार्ड लड़के को रोकने लगा क्योंकि लिफ्ट के अंदर बच्चा डॉग से डर रहा है. इसी बात को लेकर तगड़ी बहस हो गई. घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement