Advertisement

लखनऊ: वीडियो कॉल पर घरवाले चीखते रहे, युवक ने खुद को मार ली गोली, मौके पर ही मौत

Lucknow News: घटना के दौरान मृतक के भाई, बहन वीडियो कॉल पर चीख-पुकार कर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वो नहीं रुका और सबके सामने वीडियो कॉल पर उसने खुद को गोली मार ली. गोली चलते ही उसके हाथ से मोबाइल छूटकर गिर गया.

शख्स ने खुद को मारी गोली (सांकेतिक फ़ोटो) शख्स ने खुद को मारी गोली (सांकेतिक फ़ोटो)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

लखनऊ में एक शख्स ने फैमिली के साथ वीडियो कॉल पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वीडियो कॉल पर घरवाले उसे रोकते रहे लेकिन शख्स नहीं रुका. उसने अवैध तमंचे को अपने सीने में सटाकर गोली चला दी. गोली चलते शख्स धड़ाम से नीचे गिरा और सामने वीडियो कॉल पर चीख-पुकार मच गई. 

पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले त्रिवेणी नगर का है. जहां व्यापार में घाटा और बीमारी से परेशान 35 वर्षीय व्यापारी मुकेश श्रीवास्तव ने शराब के नशे में फैमिली ग्रुप पर वीडियो कॉल की और फिर तमंचे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 

Advertisement

वहीं, घटना के दौरान मृतक के भाई, बहन वीडियो कॉल पर चीख-पुकार कर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वो नहीं रुका और सबके सामने वीडियो कॉल पर खुद को गोली मार ली. गोली चलते ही मुकेश के हाथ से मोबाइल छूटकर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर जब तक अगल-बगल के लोग उसके कमरे में पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 

जानकारी अनुसार, मुकेश ने वीडियो काल पर मां का ख्याल रखने को अपने भाई बहनों से कहा और कहा कि वह अपने जीवन से तंग आ चुका है. उसके पास खुदकशी करने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं है. दरअसल, मुकेश अपनी मां मृदुला के साथ त्रिवेणी नगर तृतीय में एक किराये के मकान में रहता था. हालांकि, वह मूल रूप से बाराबंकी के बबूरा का रहने वाले था.

Advertisement

सुसाइड करते वक्त वह बहन के साथ वीडियो कॉल पर था

मुकेश जीविका चलाने के लिए साफ-सफाई से संबंधित सामान की दुकान चलाता था- जिसमें फिनायल, क्लीनर जैसे समान मिलते थे. लेकिन कोरोना काल में धंधा ठप हो जाने के कारण उसे काफी नुकसान हो गया जिसकी भरपाई नहीं हो पाई. तब से व्यापार में लगातार घाटा ही होता रहा जिसके कारण वह शराब का सेवन कर नशा करने लगा और फिर नशे के कारण धीरे-धीरे उसकी तबीयत भी बिगड़ने लगी.

मुकेश को सर्वाइकल अटैक पड़ने की समस्या भी हो गई थी जिसके चलते वह अक्सर बेहोश हो कर गिर जाता था. और इन्ही सब चीजों से तंग आकर मुकेश ने सुसाइड कर लिया. मामले में एडीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया- मुकेश श्रीवास्तव जिसकी उम्र 35 वर्ष थी उन्होंने अपने आप खुद से 12 बोर के तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. जांच के दौरान यह पता चला कि वह अपने स्वास्थ को लेकर पिछले कुछ दिनों से दिक्कत में था और डिप्रेशन में रहता था. सुसाइड करते वक्त वह अपनी बहन के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रहा था और तभी उसने खुद को गोली मार ली. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement