Advertisement

लखनऊ में महिला कांस्टेबल की दबंगई, चप्पल से पड़ोसी को मारा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला का हाथ में चप्पल लेकर सामने वाले पर हमला करते वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि वीडियो में दिख रही युवती महिला कांस्टेबल है और कमिश्नर ऑफिस में उसकी तैनाती है. रास्ता विवाद को लेकर वह अपने पड़ोसी पर चप्पल खोलकर मारने लगी.

महिला कांस्टेबल ने शख्स को चप्पल से मारा महिला कांस्टेबल ने शख्स को चप्पल से मारा
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

लखनऊ में महिला सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है. इसमे महिला चप्पल उतरकर किसी को मारती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान डायल 112 के सिपाही मौजूद थे. हालांकि पुलिस दोनों तरफ से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है. महिला पुलिसकर्मी नम्रता यादव कमिश्नर ऑफिस में तैनात बतायी जा रही है. वह गुडंबा थाना क्षेत्र में रहती है. 

Advertisement

महिला कांस्टेबल का जो वीडियो वायरल हुआ है. उसमें वह हेलमेट लगाए दिख रही है और अपने पड़ोसी से बहस कर रही है. अचानक बहस करते-करते वह भड़क जाती है और चप्पल उतार कर सामने वाले पर हमला कर देती है. महिला कांस्टेबल की इस हरकत का सामने वाला वीडियो बनाने लगता है तो उस पर भी वह भड़क जाती है.

बताया जाता है कि महिला कॉन्स्टेबल का विवाद रामेंद्र तिवारी से हो रहा था. दोनों पक्षों के मकान आस पास हैं. वहां निकलने के लिए एक रास्ता है. इसी को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि कॉन्स्टेबल नम्रता यादव CCTV लगाकार वहां की निगरानी करना चाहती थी. इसका विरोध रामेंद्र तिवारी सहित कई अन्य लोग कर रहे थे. इसके बाद मौके पर विवाद हो गया और पुलिस बुलानी पड़ी. इस दौरान महिला कांस्टेबल ने चप्पल उतारकर हमला कर दिया. 

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि पुलिस से दोनों ही तरफ के लोगों ने शिकायत की है. इस पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. DCP नॉर्थ जोन विजय आर शंकर के मुताबिक मोहल्ले में जहां पर इन लोगों के मकान है. वहां पर एक रास्ते को लेकर विवाद है. एक पक्ष वहां रास्ता होने की बात बताता है,तो वहीं दूसरा पक्षा का कहना है कि वहां रास्ता नहीं है. ऐसे में महिला कांस्टेबल वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने गई थी. बस हंगामा खड़ा हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement