Advertisement

Lucknow: भरोसा कर छात्रा दोस्त के घर पर रुकी, उसी ने बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बना लिया, मारपीट भी की

लखनऊ में संत कबीर नगर से परीक्षा देने आई एक युवती के साथ मारपीट और अश्लील हरकत की गई. आरोप है कि युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे मारा पीटा और फिर बंधक बनाकर उसका नेकेड वीडियो बनाया. 

लखनऊ में युवती से अश्लील हरकत लखनऊ में युवती से अश्लील हरकत
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां संत कबीर नगर से परीक्षा देने आई युवती के साथ मारपीट और अश्लील हरकत की गई. आरोप है कि युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे मारा पीटा और फिर बंधक बनाकर उसका नेकेड वीडियो बनाया. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गुडंबा थाना का है. यहां एक युवती संत कबीर नगर से लखनऊ आई थी. क्योंकि, विगत 7 जुलाई को उसकी परीक्षा थी. इस दौरान वह अपने दोस्त वीरेंद्र के घर रुकी हुई थी. उस दिन सब ठीक था. लेकिन 7 जुलाई को जब वह परीक्षा देकर वापस लौटी तो देखा कि वीरेंद्र के घर में पार्टी चल रही है. उस पार्टी में सतीश, धन्ने और अमन भी आए हुए थे, जिसे वो पहले से जानती थी. 

Advertisement

हालांकि, युवती को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि उसके साथ कुछ ही दी देर में अश्लीलता होने वाली है. एक तरफ पार्टी चल रही थी और दूसरी तरफ दूसरे कमरे में युवती बैठी हुई थी. तभी वीरेंद्र अपने साथी अब्दुल किदवई के साथ कमरे में आ धमका और नशे की हालत में युवती के साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर युवती को घसीट कर मारने लगा. 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अब्दुल और वीरेंद्र ने उसे 4 घंटे तक मुंह में कपड़ा ठूंस कर मारा पीटा. नाक भी बंद कर दी थी. और तो और दोनों ने उसकी नेकेड फोटो/वीडियो भी बना ली. जैसे ही अभियुक्त वीरेंद्र और अब्दुल कमरे से बाहर निकले तो पीड़िता ने दरवाजा बंद कर 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को रेस्क्यू किया.

Advertisement

फिलहाल, गुडंबा थाने की पुलिस ने मामले भारतीय न्याय संहिता की धारा 73,74,77 और 115 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है. विधि अनुसार आरोपियों पर एक्शन लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement