
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में एक मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि चौकीदार की सह पर दबंगों ने उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है. परिजनों द्वारा दावा किया गया है कि शुरू में थाने में मुकदमा नहीं लिखा गया था. वहीं, जब मामला सोशल मीडिया पर पहुंचा और लोगों ने विरोध शुरू किया, तब लड़की के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है. मामले में प्रभारी अधिकारी ने मोहनलालगंज इंस्पेक्टर को जांच के आदेश भी दिए हैं. साथ ही गैगरेंप प्रकरण में 24 घंटे लापरवाही के मामले में मोहनलालगंज के खुजौली चौकी इंचार्ज और गोसाईगंज के जेल चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में रेप के आरोपी का एनकाउंटर... गोली लगने के बाद हुआ घायल तो पुलिस ने धर दबोचा, अवैध हथियार बरामद!
डीसीपी साउथ जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि गोसाईगंज में एक मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में युवती के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और जांच भी शुरू कर दी गई है. दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही संबंधित चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है. इस मामले में डीसीपी ने एडीसीपी को जांच सौंपी है. एडीसीपी की टीम पूरे मामले की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करेगी.