Advertisement

हाथ में डंडा, आंखों पर चश्मा और जुबान पर गालियां... लखनऊ में बीच सड़क युवती ने काटा हंगामा, जानिए मामला

Lucknow News: एक युवती डंडा लेकर बीच सड़क शख्स से गाली-गलौज करती नजर आ रही है. वह शख्स को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पुलिस थाने चलने की बात कह रही है. वहीं, शख्स उससे शालीनता से बात करने की अपील कर रहा है.

लखनऊ में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा लखनऊ में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती डंडा लेकर बीच सड़क शख्स से गाली-गलौज करती नजर आ रही है. वह शख्स को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पुलिस थाने चलने की बात कह रही है. वहीं, शख्स उससे शालीनता से बात करने की अपील कर रहा है. लेकिन युवती ने उसकी एक ना सुनी, उल्टे बीच-बचाव करने आए उसके साथी को भी सुना दिया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि युवती की गाड़ी में युवक की स्कूटी से टक्कर लग गई थी, जिसके बाद युवती भड़क उठी. उसने डंडा निकाल कर युवक को ना सिर्फ धमकाया बल्कि जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. इस दौरान आसपास कई लोग मौजूद थे. बीच सड़क युवती का बर्ताव देख वे भी सकते में आ गए. कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा नहीं पाया.   

आखिर में युवती शख्स को अपने साथ थाने ले गई जहां गाड़ी सही करवाने की बात पर पुलिस ने उनकी सुलह कराई. फिलहाल, इस मामले में पुलिस को किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स युवती के व्यवहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं. 

हाथ में डंडा, आंखों पर चश्मा और जुबान पर गालियां 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चश्मा लगाए युवती हाथ में डंडा लेकर शख्स को धमका रही है. वह गाली देते हुए उससे पुलिस के पास चलने की बात कहती है, वहीं शख्स युवती से गाली ना देने और गुस्सा ना करने की अपील करता है. वीडियो में एक जगह युवती शख्स का कॉलर तक पकड़ लेती है जिससे उसकी सोने की चेन टूट जाती है.

 

हालांकि, इस दौरान स्कूटी सवार शख्स ने धैर्य बनाए रखा और गालीबाज युवती को पलटकर एक शब्द नहीं कहा. थाने पर पहुंचने पर भी शख्स ने युवती से समझौता करना ही उचित समझा. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया है. पूरा विवाद अलीगंज इलाके का बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement