Advertisement

'मैं गिड़गिड़ाता रहा, वो मेरी फ्रेंड से छेड़खानी करते रहे', लखनऊ को शर्मसार करने वाली घटना की आपबीती

लखनऊ के गोमती नगर में जिस युवती से छेड़खानी हुई थी उसका दोस्त इस घटना के बाद से घर से बाहर नहीं निकल रहा है. उसने खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया और घरवालों से बात भी नहीं कर रहा है. इस घटना से वह टूट गया है.

लखनऊ छेड़छाड़ मामले में पीड़ित युवक ने बताई आपबीती लखनऊ छेड़छाड़ मामले में पीड़ित युवक ने बताई आपबीती
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 31 जुलाई की शाम एक वीडियो वायरल हुआ था.  जिसमें एक युवती के साथ बीच सड़क 30 से 40 लड़के छेड़खानी कर रहे थे और उसका दोस्त असहाय नजर आ रहा था. इस पूरे मामले को लेकर सरकार की भी खिंचाई हुई थी. जिसके बाद सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई करते हुए डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी को तत्काल हटा दिया था. साथ ही पूरी चौकी को भी संस्पेंड कर दिया था. इस पूरे मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस घटना के बाद से युवक गुमसुम रहने लगा है और किसी से बात नहीं कर रहा है. आजतक की टीम ने जब उसके घर पहुंचकर बात की तो घर से बाहर नहीं निकला और किचन से ही पूरी आप बीती बताई..... 

Advertisement

किसी से बात नहीं कर रहा है युवक

इस घटना से युवती का दोस्त गुमसुम रहने लगा है. घटना के बाद से ही वह खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है. जब आजतक खोजबीन करते हुए गोमती नगर के उस इलाक़े में पहुंचा, जहां युवक रहता है. इस दौरान वह बात नहीं करना चाहता था. उसके घर का दरवाजा काफ़ी देर तक आज तक की टीम ने खटखटाया. लेकिन कोई नहीं निकला, फिर अंदर से आवाज़ आई की कोई नहीं है. हालांकि काफ़ी देर अनुरोध करने के बाद उसके पिता से मुलाक़ात हुई जिनकी उम्र लगभग 60 साल होगी. धीमी आवाज़ में पिता ने बताया कि आप लोग बड़े पत्रकार हैं और हमारे बेटे ने कुछ नहीं किया वह तो बात ही नहीं कर है, जब से यह हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ: फैमिली के साथ रिसॉर्ट में पार्टी मनाने गए डॉक्टर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत, आईफोन को खोजते-खोजते दिखी लाश

घटना के बाद से उसने अपने आप को कमरे में बंद कर रखा है. किसी से तो दूर वह तो घर में भी बात नहीं कर रहा है. तीन दिन से खुद को कमरे में बंद कर रखा हुआ है और ग़ुमसुम है. वहीं, उसके पिता ने जब बातचीत करने को कहा तो वह तैयार नहीं हुआ. हालांकि पिता ने जब फिर अनुरोध किया तो वह मान गया और उसने घर के किचन में लगी जाली से बात की.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है युवक

डरी हुई आवाज में उसने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. 31 जुलाई को वह कुछ ज़रूरी काम करके अपनी महिला मित्र को घर छोड़ने जा रहा था. जब वह गोमती नगर ताज के अंडर पास से निकल कर अपनी मित्र को छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान बारिश हो कर निकल चुकी थी और कुछ लोग एक दूसरे पर पानी डाल रहे थे. जब वह वहां से निकलने लगा तो 30 से 40 लोगों ने उसे घेर लिया. इसके बाद उसकी महिला मित्र को पानी में गिरा दिया और फिजिकली टच करने लगे. इस दौरान वह सभी से मिन्नते करता रहा, लेकिन वो रुके नहीं. वहीं, पास में खड़े लोग बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे. किसी तरह युवक अपनी महिला मित्र को घर छोड़कर घर आया और फिर खुद को कमरे में बंद कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement