Advertisement

'बीयर फेंकी, पैंट की जिप खोलने लगे', लखनऊ के पॉश इलाके में लड़कियों से छेड़छाड़

तीन लड़कियां बुधवार शाम को गोमती नगर के दयाल पैराडाइज चौराहा से हुसड़िया चौराहे की ओर जा रही थी. इस दौरान कार सवार शोहदो ने पीछा करना शुरू कर दिया और आगे जाकर गाड़ी को रोक दिया. तीन कार सवार युवकों ने कहा कि रात में कहां घूम रही हो? हमारे साथ चलो. इसके बाद अश्लील हरकत करने लगे.

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. देर शाम कार से घूमने जा रही युवतियों के साथ कार सवार शोहदों ने अभद्रता की. साथ ही अश्लील हरकत भी की. इस दौरान डरी सहमी लड़की ने पुलिस को फोन किया. उसके बावजूद भी शोहदे युवतियों को धमका रहे थे.

बताया जा रहा है कि लड़कियां बुधवार शाम को गोमती नगर के दयाल पैराडाइज चौराहा से हुसड़िया चौराहे की ओर जा रही थी. इस दौरान कार सवार शोहदो ने पीछा करना शुरू कर दिया और आगे जाकर गाड़ी को रोक दिया. तीन कार सवार युवकों ने कहा कि रात में कहां घूम रही हो? हमारे साथ चलो.

Advertisement

इसके बाद तीनों गाड़ी को रोककर अभद्रता करने लगे. अश्लील इशारे भी करने लगे, जिसके बाद घबराई पीड़ित लड़कियों ने अपने कार के शीशे को बंद किया और पुलिस को फोन करने लगे. इस दौरान एक लड़की ने छेड़खानी का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीड़ित महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ गोमती नगर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने नंबर प्लेट को ट्रेस करते हुए एक आरोपी अभिनव वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के मुताबिक, 'मैं अपनी बड़ी बहन और दोस्त के साथ देर रात कार से निकली थी, इस दौरान कार चालकों ने पहले गाड़ी का पीछा किया फिर ओवरटेक कर लिया.'

पीड़िता ने आगे बताया, 'कार रोकने पर बीयर की बोतल ले फेंकने लगे, उसके बाद पैंट की जिप भी अनजिप करने लगे, इस दौरान जब हमने वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोबाइल छीनने लगे, हमने डर के मारे शीशा बंद कर लिया और 112 नंबर कॉल किया तो हम लोग को धमकाते हुए निकल गए कि अगर पुलिस से कंप्लेंट की तो जीना मुश्किल कर देंगे.'

Advertisement

एडीसीपी पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास के मुताबिक, तीन लोगों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की, इसकी शिकायत मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी, इस दौरान शोहदे आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद गाड़ी के नंबर के आधार पर और सर्विलांस की मदद से एक आरोपी को बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया बाकी दो अन्य की तलाश की जा रही है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement