Advertisement

रोडवेज की खटारा बस चलाते-चलाते हो गया परेशान तो 50 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया ड्राइवर

यूपी परिवहन में 38 वर्षीय ड्राइवर राजू सैनी लखनऊ से अलीगढ़ बस चलाता है और वह अलीगढ़ का ही रहने वाला है. सुबक के वक्त वह अपनी मां के साथ केसरबाग स्थित अवध डिपो वर्क शॉप पहुंचा था. फिर डिपो के सामने लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. लोगों की नजर जैसे ही उस पर पुलिस की जानकारी दी गई.

मोबाइल टावर पर चढ़ा बस का ड्राइवर. मोबाइल टावर पर चढ़ा बस का ड्राइवर.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

यूपी परिवहन में कार्यरत ड्राइवर अधिकारियों की अनदेखी से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया है और वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा. लखनऊ-अलीगढ़ रूट पर बस चालने वाले राजू सैनी खटारा बस चलाने को लेकर नाराज है.

बस चलाने में दिक्कत और बस कभी भी खराब हो जाने की जानकारी उसे विभाग के अधिकारियों को दी थी. मगर, उन लोगों ने राजू की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. अब राजू मोबाइल टावर पर गुरुवार सुबह 8 बजे का चढ़ गया. वंदे मातरम के नारे लगाने लगा. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. राजू का रेस्क्यू किया जा रहा है.

Advertisement

देखें वीडियो...

 

मां के साथ आया था डिपो

जानकारी के मुताबिक, यूपी परिवहन में 38 वर्षीय ड्राइवर राजू सैनी लखनऊ से अलीगढ़ बस चलाता है और वह अलीगढ़ का ही रहने वाला है. सुबह के वक्त वह अपनी मां के साथ केसरबाग स्थित अवध डिपो वर्क शॉप पहुंचा. फिर डिपो के सामने लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

लोगों की नजर जैसे ही उस पर गई तो पुलिस की जानकारी दी. सरकारी बस के ड्राइवर का मोबाइल टावर पर चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मौके पर भीड़ लगी हुई है और ड्राइवर राजू सैनी टावर पर सबसे ऊपर मौजूद है. वंदे मातरम् के नारे लगा रहा है. 

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुबह 8 बजे से टावर पर चढ़ा राजू तीन घंटे बीत जाने तक नीचे नहीं उतरा है. पुलिस वाले और उसके साथी उसे समझा रहे हैं कि उसकी बात सुनी जाएगी. सब उसके साथ हैं. 

Advertisement

यह है क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना

मामले में यूपी परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार का कहना है कि राजू नाम का ड्राइवर टावर पर चढ़ गया है. उसका रेस्क्यू कराया जा रहा है. उसे नीचे उतारने के लिए हाइड्रोलिक मशीन बुलवाई गई है. जैसे ही वह रेस्क्यू किया जाता है. उसकी परेशानी जानने के बाद दूर की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement