Advertisement

'बहुत दुख दिया है, माफ करना...', लखनऊ में HDFC बैंक के मैनेजर ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव

लखनऊ में HDFC बैंक के एक मैनेजर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मरने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें परिजनों को मौत का कारण हार्ट अटैक बताने के लिए कहा. ताकि उन्हें बीमा की राशि भी मिल जाए. फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

उत्तर प्रदेश का राजधानी लखनऊ में एक बैंक मैनेजर ने सुसाइड कर लिया. जिससे उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. उसमें अपने ATM कार्ड, बैंक की डिटेल और इंश्योरेंस की जानकारी दी है. साथ ही लिखा है कि बहुत मुश्किल है सबको छोड़ के जाना. पर अब तंग नहीं कर सकता. माफ कर देना मुझे, खुश रहना.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 31 वर्षाय प्रशांत शर्मा HDFC बैंक की हरदोई रोड शाखा में तैनात थे. वो बैंक में क्षेत्रीय प्रबंधक थे. लखनऊ के गोमती नगर में वह माता-पिता और पत्नी के साथ रहते थे. गुरुवार को परिवार के सभी लोग ग्राउंड फ्लोर पर साथ बैठे थे. लेकिन प्रशांत ऊपर वाले फ्लोर में अपने कमरे में थे. जब वो काफी देर तक नीचे नहीं आए तो उनके पिता ने उन्हें कॉल की.

प्रशांत ने कॉल नहीं उठाई तो पिता उन्हें देखने के लिए ऊपर वाले कमरे में गए. प्रशांत के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने प्रशांत को कई बार आवाज लगाई. लेकिन प्रशांत ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि प्रशांत का शव फंदे से लटका हुआ है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा प्रशांत ने

Advertisement

उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं उन्हें शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें उन्होंने अपने ATM कार्ड, बैंक की डिटेल और इंश्योरेंस की जानकारी दी है. लिखा है कि मेरे मरने के बाद अगर कोई पैसे लेने के लिए आता है तो किसी को कुछ मत देना. बाकी जो मेरे लोन चल रहे हैं उनको मेरे इंश्योरेंस की रकम से चुका देना. साथ यह यह भी लिखा है कि मेरी मौत को हार्ट अटैक बताना जैसे की इंश्योरेंस की रकम आपको मिल जाए. इसके नीचे लिखा है कि सबको छोड़कर जाना बहुत मुश्किल है. लेकिन अब और तंग नहीं कर सकता. माफ कर देना मुझे. खुश रहना सब लोग. अलविदा सबको. आखिरी 2 लाईनों में लिखा है कि बहुत दुख दिया है आप सबको. प्लीज मुझे माफ कर देना.

पुलिस का कहना है कि प्रशांत ने सुसाइड क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement