Advertisement

लखनऊ फैमिली मर्डर: अरशद की मां और चारों बहनों को संभल में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

लखनऊ के होटल में जिस अरशद ने अपनी मां और चारों बहनों की हत्या कर दी थी, उनके शवों को शुक्रवार को संभल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इस मामले में अरशद को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि उसका पिता अभी भी फरार चल रहा है.

लखनऊ फैमिली मर्डर: संभल में पांचों शवों को सुपुर्द-ए-खाक किए गया लखनऊ फैमिली मर्डर: संभल में पांचों शवों को सुपुर्द-ए-खाक किए गया
aajtak.in
  • संभल,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

लखनऊ के नाका इलाके में जिस महिला और उसकी चार बेटियों के शव होटल में मिले थे, उनके शवों को संभल में लाकर परिवार की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इन पांचों शवों को शुक्रवार सुबह ही संभल लाया गया था. महिला के बेटे अरशद ने ही अपने पिता के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका पिता अभी फरार है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अरशद ने अपनी मां अस्मा और बहनें आलिया (9), अक्सा (16), रहमनी (18) और अलसिया (19) की होटल के कमरे में बुधवार को हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी बहनों और मां की कलाई और गला काटने की बात कबूल की. ​​करीब साढ़े छह मिनट के वीडियो में अरशद ने दावा किया कि उसके पिता भी इन हत्याओं में शामिल थे. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संभल के रहने वाली अस्मा के परिवार वालों ने अरशद के लिए मौत की सजा की मांग की है. अस्मा के भाई मोहम्मद जीशान ने कहा, "उस दिन लखनऊ से मुझे कॉल आया. मैंने अरशद से बात की. उसने कहा मामा मैंने पूरे परिवार को मार दिया है. इसके बाद पुलिस ने उसका फोन छीन लिया." 

Advertisement

'सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन आए...', लखनऊ में 4 बहनों और मां को मारने वाले अरशद ने पुलिस से पूछा

चार महीने पहले की थी अपनी बहन से बात: अरशद के मामा

जीशान ने कहा, "मैंने अपनी बहन से आखिरी बार करीब चार महीने पहले बात की थी. वह बहुत सिंपल और प्यारी थी. मैं चाहता हूं कि अरशद को कड़ी से कड़ी सजा मिले, उसे फांसी दी जानी चाहिए." 

लखनऊ: बेटा गिरफ्तार, बाप फरार... दोनों ने मिलकर मचाया कत्लेआम? चार बहनों और मां की हत्‍या में नया खुलासा

आगरा में रहता था अरशद का परिवार

उन्होंने यह भी मांग की कि अरशद के पिता को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. हत्या के तुरंत बाद गिरफ्तार किए गए अरशद को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अरशद का परिवार आगरा में रहता था और शुरुआती जांच से पता चला है कि घरेलू कलह के कारण उसने यह कदम उठाया. हालांकि वीडियो में अरशद ने दावा किया था कि उसने अपने इलाके के लोगों द्वारा परेशान होकर यह कदम उठाया है. उसने कहा था कि वह सपरिवार धर्म परिवर्तन करना चाहता था, लेकिन बस्ती वालों ने इसका विरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement