Advertisement

लखन‌ऊ में इमारत ढहाए जाने के वक्त हुआ हादसा, मलबे में दबीं गाड़ियां, कई मकान क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (UP Lucknow) में एक इमारत को गिराए जाने के समय हादसा हो गया. इमारत का एक बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि मलबे में कई वाहन भी दब गए हैं. इस इमारत को गिराने के लिए मुंबई की कंपनी को 42 लाख रुपए में ठेका दिया गया था.

इमारत गिराए जाने के वक्त हुआ हादसा. इमारत गिराए जाने के वक्त हुआ हादसा.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इमारत ढहाने के समय बड़ा हादसा हो गया है. यहां लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा एक इमारत गिराई जा रहा थी, उसी दौरान इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. इससे आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई गाड़ियां भी मलबे में दबी बताई जा रही हैं. इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा लखनऊ के हजरतगंज में याजदान बिल्डर की अलाया अपार्टमेंट में हुआ है. यहां लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम इमारत को गिरा रही थी, उसी दौरान अचानक बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा गिर गया. इससे आसपास के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा रास्ते में खड़ी गाड़ियां भी टूट गई हैं.

यहां देखें Video

गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इमारत की चपेट में नहीं आया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिल्डिंग का मलबा काफी मात्रा में बिखरा पड़ा है, जिसे बुलडोजर की मदद से हटाया जा रहा है.

घटना के बाद अथॉरिटी ने कहा- अब मशीनों से नहीं होगा ध्वस्तीकरण

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे लखनऊ विकास प्राधिकरण के VC ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी. अब आगे से पूरी इमारत मैनुअली तोड़ी जाएगी. ध्वस्तीकरण मशीन से नहीं होगा. बताया जा रहा है कि इस इमारत को गिराने का ठेका 42 लाख रुपए में मुंबई की कंपनी को दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement