Advertisement

'मम्मी-पापा बहुत अच्छे हैं, लेकिन...', सुसाइड नोट लिख फंदे से झूल गया युवक, झोपड़ी में मिला शव

लखनऊ के निगोहां में रेलवे में नौकरी न मिलने से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली. उसका शव घर से कुछ दूर एक झोपड़ी में लटका मिला. सूचना मिलने पर पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्हें शव के पास सुसाइड नोट मिला. इसमें युवक ने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार खुद को ठहराया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक ने घर से कुछ दूर जाकर झोपड़ी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला निगोहां के करनपुर गांव का है. पुलिस और घर वालों को जब आत्महत्या की वजह पता लगी तो उनके भी होश उड़ गए. दरअसल, युवक रेलवे में नौकरी न लगने से परेशान था. इसलिए उसने ये कदम उठा लिया. 

जानकारी के मुताबिक, करनपुर निवासी हनुमान रावत रेलवे से सेवानिवृत्त हैं. उनके दो बेटे हैं. छोटा बेटा संदीप सेना में कार्यरत है. जबकि, बड़ा बेटा दिलीप रेलवे में नौकरी की कोशिश कर रहा था. उन्होंने बताया कि दिलीप रविवार देर शाम करीब आठ बजे बिना कुछ बताए घर से निकल गया था. घर वाले उसका इंतजार करते रहे. लेकिन वह नहीं लौटा. उससे कई बार फोन भी किए लेकिन उसने उसका भी जवाब नहीं दिया. घर वालों को लगा शायद दिलीप किसी दोस्त के घर चला गया होगा.

Advertisement

लेकिन जब सोमवार की सुबह भी वो नहीं लौटा तो घर वालों को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने बेटे की तलाश करनी शुरू की तो उन्हें घर से कुछ दूर स्थित झोपड़ी में फंदे से लटका दिलीप का शव मिला.

घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पहले तो उन्होंने हत्या की आशंका जताई. लेकिन फिर पुलिस को जब मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला तो मामला साफ हो गया. पता चला कि युवक ने आत्महत्या ही की है. सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही ठहराया है.

सुसाइड नोट में दिलीप ने लिखा, ''मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे हैं. मेरा सिलेक्शन रेलवे में नहीं हुआ इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं. मेरे घर वाले इतने अच्छे हैं कि वैसे घर वाले सभी को परिवारों को मिलें. मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं.''

Advertisement

एडीसीपी साउथ जोन मनीषा के मुताबिक, दिलीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल उसके परिवार वालों ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है. अगर वे रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं तो आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement