
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में बीते दिनों सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां एक दलित किशोरी का अपहरण कर 4 आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. प्रदेश सरकार ने इस वारदात को लेकर सख्त रुख अपनाया है और मंत्री असीम अरुण को मुरादाबाद भेजा गया है.. असीम अरुण पीड़िता और उसके परिवार से बात कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके में हुई थी. पुलिस ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के 4 युवकों पर इस घटना का आरोप लगा है, जिनमें से एक अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. दरअसल, भगतपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण और दो महीने तक दुष्कर्म का मामला सामने आया था.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप, 3 दोस्तों को नहर में फेंका, एक का शव बरामद
भगतपुर पुलिस ने पीड़िता की चाची की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान के साथ अन्य दो को पकड़ा था. इस मामले में पीड़िता के चाचा का बयान सामने आया था.
उनका कहना था कि भतीजी बाजार से 2 महीने पहले गायब हुई थी. उसके साथ बहुत दुर्व्यवहार किया गया. जब बच्ची खाना मांगती थी तो आरोपी उसको मांस देते थे. उसके हाथ पर ॐ लिखा था, जिसे तेजाब डालकर जला दिया था. पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.