Advertisement

मां और 4 बहनों को मारने वाले अरशद पर बड़ा खुलासा, एक्सपर्ट ने बताया क्या हो सकता है हत्या का मकसद

लखनऊ हत्याकांड के आरोपी अरशद को एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD) है. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, वह कहानी गढ़ने में माहिर है और दूसरों को दोषी ठहराकर खुद को सही साबित करता है. हत्या का मुख्य कारण धन विवाद हो सकता है, ASPD से ग्रसित व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और डकैती तक करने से नहीं हिचकिचाते.

आरोपी मोहम्मद अरशद निकला  ASPD से पीड़ित आरोपी मोहम्मद अरशद निकला ASPD से पीड़ित
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

लखनऊ हत्याकांड के आरोपी अरशद को एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD) से ग्रसित बताया गया है. सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा के मनोवैज्ञानिक विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आशुतोष कुमार गुप्ता ने यह खुलासा किया है. आरोपी अरशद की शादी के 2 महीने बाद ही उसकी पत्नी चांदनी घर छोड़कर चली गई थी. अब दोनों का तलाक हो चुका है.

डॉ. गुप्ता के अनुसार, हत्याकांड के पीछे धन विवाद मुख्य कारण हो सकता है. अरशद की बहनें बड़ी हो रही थीं और उनके विवाह के लिए पैसे बचाने के लिए यह हत्या की गई हो सकती है. ASPD से ग्रसित व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और डकैती तक करने से नहीं हिचकिचाते.

Advertisement

आरोपी अरशद का हुआ मनोवैज्ञानिक परीक्षण

इसके अलावा डॉ. गुप्ता ने बताया कि अरशद ने हत्या के बाद एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने धर्म परिवर्तन, घर पर कब्जा और बहनों की सुरक्षा जैसे कई कारण बताए. वीडियो में उसने मां और बहन की लाशें भी दिखाईं. हालांकि, अरशद के चेहरे पर कोई भाव नहीं था, जो इस बात का संकेत है कि वह केवल कहानी गढ़ रहा था. आगरा का रहने वाला अरशद फिलहाल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है.

आरोपी अरशद निकला ASPD से ग्रसित

डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि अरशद ने सोच-समझकर समय पर वीडियो मीडिया पर डाला ताकि लोग उसे बेगुनाह मानें. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि ASPD से ग्रसित लोग कहानी गढ़ने में माहिर होते हैं और अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने छुपा सकते हैं. बात दें, नए साल पर अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र के एक होटल में मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement