Advertisement

योगी कैबिनेट में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर? खुद बताया कब होगा यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार

NDA के सहयोगी ओमकाश राजभर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में यूपी पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है. इसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. उन सबसे चर्चा के बाद मंत्रिमंडल पर मुहर लग जाएगी. 

सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमकाश राजभर (फ़ाइल फ़ोटो) सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमकाश राजभर (फ़ाइल फ़ोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. राजभर ने दावा किया है कि 7 नवंबर के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर दिल्ली में बैठक होगी, फिर इसपर फैसला लिया जाएगा. 

NDA के सहयोगी ओमकाश राजभर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में यूपी पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है. इसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. उन सबसे चर्चा के बाद मंत्रिमंडल पर मुहर लग जाएगी. 

Advertisement

अखिलेश पर साधा निशाना

वहीं, बीजेपी के लखनऊ में होने वाले दलित सम्मेलन पर राजभर ने कहा कि बीजेपी ने दलित की 60 से ज्यादा जातियों को अपने साथ शामिल किया है. केवल जाटव ही मायावती के साथ है जो बचा है. राजभर ने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछड़ों के नाम पर केवल छलने का काम किया है. वो अपनी सरकार रहते कभी जातिगत जनगणना नहीं करा पाए.  एक सहयोगी के तौर पर एनडीए की बैठक में मैं यह मुद्दा रखूंगा. 

सपा की राज्य कार्यकारिणी और PDA  यात्रा पर सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश केवल फोटो खिंचवाने के लिए साइकिल पर चलते हैं. उन्होंने पिछड़ों के साथ धोखा किया है. सिर्फ अपनी जाति के लोगों को टिकट दिया और उन्हें पदों पर बैठाया है.

Advertisement

क्या योगी कैबिनेट में शामिल होंगे राजभर ? 

गौरतलब है कि सपा छोड़कर बीजेपी के पाले में आने के बाद से ही चर्चा थी कि राजभर को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. दारा सिंह चौहान को भी मंत्री पद दिए जाने की सुगबुगाबहट थी. लेकिन घोसी उपचुनाव परिणाम के बाद परिस्थितियां बदल गईं. हालांकि, राजभर लगातार दावे कर रहे हैं कि वह और दारा चौहान मंत्री बनेंगे. फिलहाल, बीजेपी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement