Advertisement

यूपी में सपा के एक और नेता के खिलाफ रेप का केस, सहयोगी महिला ने दर्ज कराई FIR

यूपी में समाजवादी पार्टी के एक और नेता के खिलाफ रेप का आरोप लगा है. सहयोगी महिला ने सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर रेप के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.

सपा नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज (फोटो- X अकाउंट) सपा नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज (फोटो- X अकाउंट)
आशीष श्रीवास्तव/दुर्गा किंकर सिंह
  • लखनऊ,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक और नेता पर रेप का आरोप लगा है. पूर्व प्रदेश सचिव और मऊ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ रेप के मामले में FIR दर्ज हुई है. सपा नेता की महिला सहयोगी ने ही रेप की धाराओं में केस दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि वीडियो और फोटो बनाकर उसके साथ बीते एक साल से बलात्कार किया जा रहा है.   

Advertisement

मऊ बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रह चुके वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ उनकी ही सहयोगी महिला ने रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में मऊ जिले के थाना कोतवाली में धारा 115(2), 351(2), 352, 123 और 64(2)(m) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि सपा नेता ने बीते एक साल से फोटो और वीडियो बनाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए हैं.

मऊ पुलिस ने इस मामले में क्या बताया?

मऊ के सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि एक पीड़िता ने वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में तहरीर थी, जिसको लेकर बीते 7 सितंबर को केस दर्ज कर लिया गया है. शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी पेशे से अधिवक्ता है. पीड़िता का आरोप है कि बीते 6 सितंबर को उसके चैम्बर पर आकर आरोपी ने मारपीट की. साथ ही पुराने मामले को उजागर न करने की धमकी भी दी. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

'अगर डकैत ग्राहकों को गोली मार देते तो...', सुल्तानपुर एनकाउंटर पर CM योगी ने अखिलेश को घेरा  

अयोध्या में मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर 

इससे पहले अयोध्या और कन्नौज में समाजवादी पार्टी के दो नेताओं के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है. अयोध्या के पूरा कलंदर थाना इलाके में एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया, फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके बारी-बारी रेप करते रहे. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की लेकिन आरोप है कि शुरू में इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया. आरोपी मोईद खान की अवैध जमीन पर बनी बेकरी को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया.  

कन्नौज में नवाब सिंह के करीबी के कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर एक्शन 

ऐसा ही एक मामला कन्नौज से सामने आया है, जहां सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया है. नाबालिग का आरोप है कि उसे नौकरी देने के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप किया. बीते 11 अगस्त की रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. पीड़िता का नवाब के साथ डीएनए सैंपल भी मैच हो गया है. पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी मामले में आरोपी बनाकर 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था. आरोपी बुआ ने बताया है कि वो नवाब सिंह को 5-6 साल से जानती है और दोनों के बीच शारीरिक संबंध हैं. नवाब सिंह के करीबी के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज की अवैध दीवार को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement