Advertisement

डेड एंड वाली गली, दोनों तरफ घर, कैसे भागा इंस्पेक्टर का हत्यारा... लखनऊ पुलिस के सामने ये सवाल

Lucknow PAC inspector Murder Case: वारदात को लेकर एक और सवाल उठता है कि अगर कोई कार का पीछा कर रहा था या पहले से इंतजार कर रहा था तो इतनी रात में सतीश के घर पहुंचने की जानकारी और लोकेशन उसे किसने दी?

लखनऊ में PAC इंस्पेक्टर हत्याकांड की जांच जारी लखनऊ में PAC इंस्पेक्टर हत्याकांड की जांच जारी
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

लखनऊ में दिवाली की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. कृष्णानगर के मानस विहार इलाके में PAC में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस समय इंस्पेक्टर को गोली मारी गई, उनकी पत्नी और बेटी साथ थी. इस हत्याकांड से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. वारदात के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है. हालांकि, 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. फिलहाल, पुलिस कुछ अहम सवालों के जवाब तलाश रही है.

Advertisement

दरअसल, मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी भावना ने बताया था कि दिवाली की रात दो बजे के करीब घर के बाहर सतीश सिंह को गोली मारी गई थी. सतीश का घर गली में एकदम आखिरी में है. आगे रास्ता नहीं है. गली के दोनों साइड घर हैं. आने-जाने का रास्ता एक ही है जिससे सतीश घटना वाले दिन अपनी कार से आए थे. 

ये भी पढ़ें- रात का समय, ताबड़तोड़ फायरिंग, अवैध संबंध का आरोप... लखनऊ में PAC इंस्पेक्टर हत्याकांड में अब तक क्या-क्या पता चला?

ऐसे में सवाल उठता है कि दिवाली वाली रात जब सतीश सिंह की कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हत्यारा दिखाई क्यों नही दिया? चूंकि सतीश को घर के सामने गोली मारी गई थी. ये काम महज कुछ सेकेंड्स में हुआ होगा. ऐसे में किसी का भी पीछे से आना और फिर गोली मारकर भाग जाना, थोड़ा मुश्किल लगता है. 

Advertisement
हत्या वाली जगह

वारदात को लेकर एक और सवाल उठता है कि अगर कोई कार का पीछा कर रहा था या पहले से इंतजार कर रहा था तो इतनी रात में सतीश के घर पहुंचने की जानकारी और लोकेशन उसे किसने दी? साथ ही अगल-बगल के सीसीटीवी में उसे कैद हो जाना चाहिए था. ऐसे मे आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस हत्याकांड के पीछे कहीं कोई करीबी तो नहीं. 

पत्नी ने बताई ये बात 

इंस्पेक्टर की पत्नी भावना के मुताबिक, दिवाली वाली रात वो लोग बाहर गए थे. रात दो बजे के करीब घर लौटे. जिस वक्त वारदात हुई उस समय भावना और बेटी कार में बैठे थे. सबसे पहले सतीश घर का दरवाजा खोलने के लिए कार से उतरे. तभी गोली चलने की आवाज आई. भावना ने बाहर देखा तो सतीश को गोली मार दी गई थी. वह आनन-फानन कार से उतरकर सतीश के पास गई. सतीश खून से लथपथ होकर गिर गए थे. चंद सेकेंड में उनकी आंखें बंद हो गईं. फिर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

इसके अलावा भावना ने पति सतीश के दूसरी लड़कियों से संबंधों को लेकर भी शक जताया है. भावना ने कहा है कि उसकी बेटी ने भी पिता को लड़की के साथ देखा था. लेकिन तब सतीश ने लड़की को घर से भगा दिया था. भावना ने उस लड़की के प्रॉस्टिट्यूशन में शामिल होने का दावा भी किया है. 

Advertisement

भावना के इस बयान ने मामले में एक नया एंगल खड़ा कर दिया है. प्रॉस्टिट्यूट के घर लाने के इस खुलासे के बाद पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है. हत्या के कारणों में कहीं ये भी तो एक वजह नहीं है, इसको भी देखा जा रहा है. इस बीच STF को भी इंस्पेक्टर हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement