Advertisement

लखनऊः रोडवेज बस में पैसेंजर और कंडक्टर के बीच चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी, Video

UP News: लखनऊ में देर रात एक रोडवेज बस में कंडक्टर और यात्री के बीच टिकट को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसके बाद बस को बीच सड़क पर रोकना पड़ा और दूसरे यात्रियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

बस में कंडक्टर और यात्री के बीच हुआ विवाद. (Video Grab) बस में कंडक्टर और यात्री के बीच हुआ विवाद. (Video Grab)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

लखनऊ की सड़कों पर देर रात एक रोडवेज बस में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कंडक्टर और एक यात्री के बीच झगड़ा हो गया. विवाद के बीच मारपीट होने लगी. आरोप है कि यात्री ने टिकट के पैसे देने से मना कर दिया और खुद को बस स्टाफ का सदस्य बताने लगा था. जब पास देखा गया तो उसकी वैधता खत्म हो चुकी थी. इसी को लेकर विवाद के बीच मारपीट होने लगी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, जानकारी के अनुसार, यह मामला लखनऊ में कानपुर उन्नाव डिपो की रोडवेज बस का है. बस रात के समय कृष्णा नगर से गुजर रही थी. रात में बस में एक यात्री सवार हुआ. जब कंडक्टर ने टिकट के पैसे मांगे तो उसने कहा कि Pass है. जब कंडक्टर ने Pass देखा तो पाया कि वह साल 2022 का था और उसकी वैधता खत्म हो चुकी थी. इस पर कंडक्टर ने उससे टिकट लेने को कहा, लेकिन यात्री खुद को बस स्टाफ का सदस्य बताते हुए बहस करने लगा.

यह भी पढ़ें: बहस, मारपीट और एसिड अटैक... मामूली बात पर भिड़े दो दुकानदार, एक दूसरे पर फेंका तेजाब, 5 लोग झुलसे

मामला धीरे-धीरे गरमाता चला गया और बहस गाली-गलौज से होती हुई हाथापाई तक पहुंच गई. कंडक्टर ने यात्री को सीट पर चढ़कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे अन्य यात्री दहशत में आ गए. कुछ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बीच सड़क पर बस को रोकना पड़ा. कंडक्टर ने यात्री को पीटते हुए बस से नीचे उतार दिया. इस झगड़े के चलते बस में बैठे अन्य यात्री असहज महसूस करने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया. कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement