Advertisement

लखनऊ: थार कार से स्टंट कर लोगों में फैलाते थे दहशत, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने स्टंटबाज़ी कर आम जनमानस के लिए खतरा बने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों की थार कार को जब्त करते हुए सीज कर दिया है.

स्टंट कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार स्टंट कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

लखनऊ में स्टंटबाज़ी कर आम जनमानस के लिए खतरा बने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी महिंद्रा थार से भीड़भाड़ वाले इलाके और ऐतिहासिक घंटाघर वाले रोड पर स्टंट कर रहे थे. दोनों के बारे में पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी.

इसी बीच सोमवार को भी पुलिस को स्टंट करने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके पर पहुंचकर फैजान अली खान व हैदर अब्बास को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने महिंद्रा थार को जब्त कर सीज कर दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ में भीषण हादसा, अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, दो वकीलों की दर्दनाक मौत

ठकुरगंज थाने का है मामला

पुलिस ने बताया कि फैजान अली खान और हैदर अब्बास थाना ठकुरगंज के अंतर्गत घंटाघर पर थार से स्टंट कर रहे थे. स्टंट करके दोनों लोगों को परेशान भी कर रहे थे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: 'अगर बैरिकेड नहीं होता तो पत्नी आज जिंदा होती...', महाकुंभ भगदड़ की आपबीती बताते हुए रो पड़े लखनऊ के त्रिभुवन

पुलिस द्वारा थार को जब्त कर लिया गया है. दोनों इससे पहले भी कई बार स्टंट करके दहशत फैला चुके थे. दोनों के बारे में पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. फिलहाल दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement