Advertisement

Lucknow: चौराहे पर 50 गाड़ियों के साथ हुड़दंग मचाने वाले 21 लड़के गिरफ्तार, बर्थडे बॉय फरार, कई कारें सीज

लखनऊ में सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाए जाने के मामले में 21 लड़के गिरफ्तार किए गए हैं. हालांकि, बर्थडे बॉय अभी भी फरार है. पुलिस उसकी और बाकी फरार साथियों की तलाश कर रही है.

लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हुड़दंग करने वाले लड़के लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हुड़दंग करने वाले लड़के
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

लखनऊ में सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाए जाने के मामले में 21 लड़के गिरफ्तार किए गए हैं. हालांकि, बर्थडे बॉय अभी भी फरार है. पुलिस उसकी और बाकी फरार साथियों की तलाश कर रही है. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे दर्जनों गाड़ियों को चौराहे पर खड़ा कर हुड़दंग किया जा रहा है. गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर डांस और आतिशबाजी भी की जा रही है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर जैसे ही 50 से ज्यादा गाड़ियों के साथ बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई. एक्शन लेते हुए दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दर्जन भर से अधिक और लोगों की गिरफ़्तारी हुई. लखनऊ पुलिस बीच सड़क पर लग्जरी कारों के काफिले के साथ बर्थडे पार्टी मनाने वालों को खोज कर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में बर्थडे पार्टी के नाम पर हुड़दंग... चौराहे पर 50 गाड़ियों का काफिला खड़ा कर केक काटा, डांस-आतिशबाजी, VIDEO VIRAL

बता दें कि सोमवार रात ये घटना लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक रोड पर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में शामिल लोगों ने शराब पीकर थार, स्कॉर्पियो आदि गाड़ियों पर खड़े होकर जमकर शोर-शराबा और हुड़दंग किया था. लड़कों ने चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया. राहगीरों से भी बदतमीजी की थी. फिलहाल, बर्थडे बॉय राघवेंद्र सिंह अभी तक फरार है, जिसको पुलिस तलाश रही है. उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई है.  

अभी तक इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनको जेल भेजा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्जनों गाड़ियों को भी सीज किया गया है. वहीं, घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में नाराजगी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement