Advertisement

प्रिया का लेटर, क्रिकेटर का जिक्र और मौत की मिस्ट्री... आखिर पिता खुदकुशी मानने को क्यों तैयार नहीं?

लखनऊ में बीकेटी के एसआर ग्लोबल स्कूल में 13 साल की छात्रा प्रिया राठौर की मौत के मामले में अब पुलिस के हाथ एक चिट्ठी लगी है. यह चिट्ठी प्रिया ने 5 दिसंबर 2022 को एक क्रिकेटर को लिखी थी जो कि खलीलाबाद का रहने वाला है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

प्रिया राठौर (फाइल फोटो) प्रिया राठौर (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

लखनऊ एसआर ग्लोबल कॉलेज की छात्रा प्रिया राठौर की मौत की गुत्थी उलझती जा रही हैं. मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब इस डेथ मिस्ट्री में नया किरदार सामने आया है, जिसकी जानकारी प्रिया द्वारा लिखी एक चिट्ठी से हुई है. दरअसल, पुलिस के हाथ जो चिट्ठी लगी है उसे प्रिया ने मौत से कुछ दिन पहले लिखा था. चिट्ठी किसी क्रिकेटर को लिखी गई है. अब क्रिकेटर का बयान तय करेगा की प्रिया की हत्या हुई या वो किसी हादसे का शिकार हुई थी.

Advertisement

इससे पहले पुलिस को प्रिया की एक नोटबुक मिली थी जिसमें उसने अपनी निजी जिंदगी की कुछ बातें लिखी थीं. सूत्रों का कहना है कि पुलिस को प्रिया की कॉपी से एक पेज मिला है. जिसमें कुछ ऐसा लिखा है, जिससे केस के तफ्तीश की दिशा बदल सकती है. उस पेज में लिखे तथ्यों की कितनी सच्चाई है, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. फॅरेंसिक एक्सपर्ट्स से भी मदद ली जा रही है. उस पेज में क्या लिखा है, इस बात का पुलिस ने खुलासा नहीं किया.

जानकारी के मुताबिक, जालौन की रहने वाली 13 वर्षीय प्रिया राठौर एसआर ग्लोबल कॉलेज में आठवीं कक्षा की छात्रा थी. 20 जनवरी को हॉस्टल की बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर उसकी मौत हो गई थी. बीकेटी थाने में उसके पिता जसराम ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.

Advertisement

खलीलाबाद का रहने वाला है क्रिकेटर
पुलिस को जो चिट्ठी बरामद हुई है उसे प्रिया ने 5 दिसंबर को लिखा था. यह लेटर उसने किसी क्रिकेटर को लिखा था जो खलीलाबाद का रहने वाला है. लेकिन प्रिया ने उसका नाम नहीं लिखा है. लेटर पढ़कर समझ में आ रहा है कि जिस वक्त प्रिया ने उसे ये चिट्ठी लिखी वो लड़का मैच खेलने के लिए कश्मीर गया हुआ था. प्रिया ने लिखा है, ''तुम्हारी कॉपी मेरे पास है जिसे दिव्यांशी के हाथ से भेज दूंगी. उसने यह भी लिखा है कि कश्मीर से मेरे लिए कुछ जरूर लाना. घर पहुंचकर स्नैप चैट पर रिक्वेस्ट भेजूंगी, रिप्लाई जरूर करना. रिप्लाई नहीं किया तो बहुत मारूंगी. आपकी लंगोटिया यार, जिगरी दोस्त, पुरानी दुश्मन प्रिया राठौर.''

प्रिया ने लेटर में हॉस्पिटल में होने की बात कही
इसी के साथ प्रिया ने 5 दिसंबर को लिखे इस लेटर में इस बात का जिक्र भी किया है कि वो बीमार है और हॉस्पिटल में एडमिट है. पत्र का मजमून बता रहा है कि वो अपने दोस्त को बताना चाहती थी की वो हॉस्पिटल में एडमिट है, और वहीं से लेटर लिख रही है. जबकि, प्रिया के पिता जसराम के मुताबिक 5 दिसंबर को प्रिया के तबियत खराब होने की जानकारी पर वो लखनऊ आए और उसे अपने साथ लेकर जालौन चले गए. घर जाने से पहले उरई में एक डॉक्टर को दिखाया जिसने कुछ मामूली दवाएं देकर घर भेज दिया था. सवाल उठ रहा है की फिर प्रिया अपने इतने गहरे दोस्त को गुमराह क्यों कर रही थी?

Advertisement

चिट्ठी को लेकर प्रिया के पिता का कहना है कि बेटी की हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए पुलिस इस तरह के लेटर लिखकर खुद मीडिया तक पहुंचा रही है. हालांकि, पुलिस अफसरों का कहना है कि प्रिया ने जिस लड़के को चिट्ठी लिखी है उससे अभी पूछताछ चल रही है. शक के दायरे में आए हर शख्स की पड़ताल की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम अब्दी के मुताबिक, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही और जो भी एविडेंस बरामद हुए उनकी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement