Advertisement

नैनीताल घूमने के बहाने लखनऊ बुलाया और फ्लैट में किया रेप, Phd छात्रा ने दर्ज कराया केस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने अभिनव श्रीवास्तव पर शादी का वादा करके कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. यह घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के एक होटल में हुई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

UP News: राजधानी लखनऊ में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता बरेली की रहने वाली है और जबलपुर ट्रिपल आईटी की छात्रा है. उसका आरोप है कि सुल्तानपुर के रहने वाले अभिनव श्रीवास्तव ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.

पीड़िता के अनुसार, अभिनव ने उसे नैनीताल घूमने के बहाने लखनऊ बुलाया और फ्लैट में दुष्कर्म किया. जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो अभिनव के घरवालों ने शादी के नाम पर 50 लाख रुपए दहेज की मांग की. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

यह मामला मूल रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर में दर्ज हुआ था, जिसे सोमवार को लखनऊ के पीजीआई थाने में स्थानांतरित कर दिया गया.

पीजीआई थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) ने कहा, "एफआईआर जबलपुर में दर्ज की गई थी और अब इसे हमारे थाने में ट्रांसफर किया गया है. हमने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा." 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने अभिनव श्रीवास्तव पर शादी का वादा देकर कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. यह घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के एक होटल में हुई.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे हिरासत में लेने की तैयारी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement