Advertisement

सीएम योगी के नए सलाहकार बने रिटायर्ड IAS अरविंद कुमार, GIS में निभा चुके हैं अहम भूमिका

अरविंद कुमार 1988 बैच के ACS रैंक के अधिकारी हैं. यूपी में निवेश लाने और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इस समिट के माध्यस से प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इससे पहले अवनीश अवस्थी को रिटायरमेंट के बाद सीएम योगी का सलाहकार बनाया गया था.

अरविंद कुमार 1988 बैच के ACS रैंक के अधिकारी हैं अरविंद कुमार 1988 बैच के ACS रैंक के अधिकारी हैं
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

यूपी कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को 29 फरवरी 2024 तक के लिए मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया. अरविंद कुमार इसी साल फरवरी में रिटायर हुए हैं. अब वह सीएम योगी के औद्योगिक सेक्टर के लिए सलाहकार होंगे. इससे पहले अवनीश अवस्थी को रिटायरमेंट के बाद सीएम योगी का सलाहकार बनाया गया था.

यूपी सरकार ने बुधवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य के त्वरित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री को औद्योगिक क्षेत्र में परामर्श देने के लिए 29 फरवरी 2024 तक के लिए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को सलाहकार (औद्योगिक सेक्टर) नियुक्त किया गया है.

Advertisement

बता दें कि अरविंद कुमार 1988 बैच के ACS रैंक के अधिकारी हैं. यूपी में निवेश लाने और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इस समिट के माध्यस से प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. माना जा रहा है कि इसके चलते ही उन्हें औद्योगिक क्षेत्र का सलाहकार नियुक्त किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement