Advertisement

लखनऊ में फिर धंसी सड़क, लालबाग इलाके में बड़ा गड्ढा, ट्रैफिक डायवर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री दफ्तर यानी लोकभवन से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित लालबाग के गर्ल्स कॉलेज के पास सड़क धंस गई है. सड़क पर बड़ा सा गड्ढा हो गया है. अचानक से हुए गड्ढे की वजह से अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. 

लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास सड़क धंसी लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास सड़क धंसी
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक और सड़क धंस गई हैं. हजरतगंज में मुख्यमंत्री दफ्तर यानी लोकभवन से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित लालबाग के गर्ल्स कॉलेज के पास सड़क धंस गई है. सड़क पर बड़ा सा गड्ढा हो गया है. अचानक से हुए गड्ढे की वजह से अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है.

Advertisement

सड़क धंसने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और ट्रैफिक के अधिकारी पहुंच गए हैं और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. यह सड़क कैसरबाग चौराहे और विधानभवन चौराहे के बीच स्थित है. इसके अचानक धंसने से सड़क पर कई फीट का गड्ढा हो गया. गनीमत की बात है कि कोई हादसा नहीं हुआ. अचानक सड़क धंसने से मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए हैं. यहां देखिए वीडियो-

पिछले महीने यानी नवंबर में ही लखनऊ के पॉश इलाके विकास नगर में सड़क धंस गई थी. विकास नगर में पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क शंकर जी मंदिर के पास धंस गई. अचानक 25 फीट नीचे धंस गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया था कि इस दौरान सड़क पर आवागमन कम था, जिस वजह से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement