Advertisement

लखनऊ में सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर FIR, पुलिस मुख्यालय पर किया था प्रदर्शन

सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बिना इजाजत पुलिस मुख्यालय पर रविवार को धरना-प्रदर्शन करने का आरोप है. इस मामले में नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने धारा 144 तोड़ने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

रविवार को पुलिस मुख्यालय गेट पर सपा नेताओं ने प्रदर्शन किया था रविवार को पुलिस मुख्यालय गेट पर सपा नेताओं ने प्रदर्शन किया था
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बिना इजाजत पुलिस मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का आरोप है. सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने धारा 144 तोड़ने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. हालांकि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे. अखिलेश यादव अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो उन्हें वहां कोई अधिकारी नहीं मिला था. अखिलेश यादव के पहुंचने की खबर मिलते ही कई नेता भी पहुंच गए.

Advertisement

इसके बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता पुलिस मुख्यालय की गेट पर बैठ गए. काफी देर तक जमकर हो-हल्ला हुआ. प्रदर्शन करने वाले इन्हीं नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने अब केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि अभी धारा 144 लगी हुई है, जिसका उल्लंघन किया गया था. पुलिस अब सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान कर रही है.

क्यों की गई मनीष की गिरफ्तारी?

सपा के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में रविवार सुबह गिरफ्तार किया था. पुलिस उपायुक्त (मध्य) अर्पणा रजत कौशिक ने बताया था कि मनीष जगन अग्रवाल पर सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement