Advertisement

Congress Samajwadi Party Alliance: कांग्रेस-सपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर इस दिन हो सकता है ऐलान

Congress Samajwadi Party Alliance: राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर हैं. इस बीच कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की यात्रा के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान हो सकता है.

अखिलेश यादव और राहुल गांधी (File Photo) अखिलेश यादव और राहुल गांधी (File Photo)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले INDIA ब्लॉक में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची चल रही है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस को अब तक 14 सीटें ऑफर कर चुके हैं. इनमें कुछ सीटें बढ़ाई जा सकती हैं. हालांकि, कांग्रेस 18 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है.

कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने से पहले यूपी में कांग्रेस-सपा के बीच सीटों का बंटवारा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है. दोनों दलों के बीच रायबरेली, अमेठी, कानपुर, झांसी, जालौन, फतेहपुर सीकरी जैसी कुछ सीटों पर पहले ही सहमति बन चुकी है. 

Advertisement

पहले सपा ने दी थी 11 सीटें

इससे पहले सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का ऐलान किया था, जिस पर कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने नाराजगी जताई थी. प्रदेश के शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व ने कहा था कि यह अखिलेश यादव का एकतरफा यानी अपना फैसला है जिससे वो सहमत नहीं है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अखिलेश यादव की पोस्ट पर प्रतिक्रया दी थी. उन्होंने कहा था कि बातचीत अभी भी जारी है.

RLD-BJP भी कर सकती हैं ऐलान

बता दें कि बीजेपी और आरएलडी में करीब-करीब गठबंधन तय हो गया है. आरएलडी 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ये दो सीटें बागपत और बिजनोर होंगी. इसके अलावा, जयंत चौधरी की पार्टी RLD को एक राज्यसभा सीट भी दी जाएगी. दोनों दलों के बीच गठबंधन का ऐलान कभी भी हो सकता है. 

Advertisement

RLD के साथ का दावा कर रहा विपक्ष

विपक्षी दल लगातार दावा कर रहे हैं कि जयंत चौधरी और उनकी पार्टी RLD 'इंडिया' ब्लॉक का हिस्सा है और आम चुनाव में मिलकर लड़ेंगे. हालांकि, जयंत ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है. उन्होंने अपने दरवाजे दोनों तरफ खोल रखे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement