Advertisement

लखनऊ: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत की जांच करेगी एसआईटी, पार्टी ऑफिस में पुलिस ने की छानबीन

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर डीसीपी रवीना त्यागी ने एसआईटी गठित की है, जो इस मामले की विस्तृत जांच करेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर कमरा नंबर 30 का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से पूछताछ की.

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे. (File Photo) कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे. (File Photo)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

लखनऊ (Lucknow) पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने कमरा नंबर 30 को खुलवाया और कर्मचारियों से पूछताछ की. पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं. अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी.

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी इस मामले की विस्तृत जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिस ने प्रभात पांडे के चाचा मनीष पांडे से भी पूछताछ की है.

Advertisement

मनीष पांडे ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि प्रभात पांडे को किसने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस दफ्तर बुलाया था. पुलिस अब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे के मोबाइल फोन का डाटा खंगाल रही है और मैसेज व चैट की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किसके कहने पर कांग्रेस दफ्तर गए थे.

यह भी पढ़ें: UP: लखनऊ में मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय का हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पुलिस कांग्रेस दफ्तर के कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी कर रही है. प्रभात पांडे को अस्पताल ले जाने में देरी करने वालों को लेकर भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. इसी के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद सभी गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है.

घटना को लेकर डीसीपी ने क्या बताया था?

Advertisement

घटना के बाद डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया था कि प्रभात पांडे पुत्र दीपक पांडे निवासी गोरखपुर को कांग्रेस कार्यालय परिसर से एक गाड़ी में बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रभात के शरीर पर कोई चोट नहीं थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement