Advertisement

सपा नेता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, CM योगी पर किया था आपत्तिजनक कमेंट

समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया के घर पर लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. अनुराग भदौरिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु अवैद्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में भाजपा ने अनुराग भदौरिया पर केस दर्ज कराया था.

सपा नेता अनुराग भदौरिया के घर नोटिस चस्पा. (Representational image) सपा नेता अनुराग भदौरिया के घर नोटिस चस्पा. (Representational image)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

लखनऊ पुलिस ने पूर्व सांसद सुशीला सरोज और अनुराग भदौरिया की ससुराल वाले घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. अनुराग भदौरिया के कोर्ट में पेश नहीं होने पर सीजेएम लखनऊ ने संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी किया है. सपा नेता अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं.

बता दें कि TV Debate के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी मामले में बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि तभी से अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं.

Advertisement

नोटिस चस्पा किए जाने पर पूर्व सांसद सुशीला सरोज का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि यह मकान और फार्म हाउस मेरे नाम पर है, मैंने खरीदा है. मेरे घर पर काम करने वाले लोग भी यहीं का पता देते हैं तो क्या यह मकान कुर्क कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पुलिस को जानकारी देने के बावजूद यह नोटिस चस्पा किया गया. अनुराग भदौरिया ने टीवी डिबेट के दौरान जो कुछ कहा, वह एक चूक थी, जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है. उनकी इस चूक पर माफ किया जाना चाहिए.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. यह केस बीजेपी ने दर्ज करवाया था. दरअसल, सपा नेता पर एक टीवी डिबेट के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है. पुलिस ने उन पर आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 298, 504 और 505 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी. 

Advertisement

2018 में बीजेपी प्रवक्ता से भिड़ गए थे अनुराग भदौरिया

दिसंबर 2018 में नोएडा में एक न्यूज चैनल के डिबेट प्रोग्राम के दौरान भी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से भिड़ गए थे. इसके बाद बीजेपी नेता ने सेक्टर 20 पुलिस थाने में उनके खिलाफ हाथापाई का केस दर्ज करवा दिया था. पुलिस ने केस दर्ज कर एसपी प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement