Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने किया जीत के लिए प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए टीम को प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का प्रतीक बताया.

सीएम योगी से LSG की टीम ने मुलाकात की सीएम योगी से LSG की टीम ने मुलाकात की
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

IPL 2025 के बहुप्रतीक्षित सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी ने टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए टीम को प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का प्रतीक बताया.

Advertisement

सीएम योगी ने विश्वास जताया कि टीम इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश खेलों में एक नए युग की ओर बढ़ रहा है. सरकार राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिससे युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.

सीएम योगी ने टीम से संघर्ष, अनुशासन और खेल भावना को बनाए रखने का आग्रह किया और युवाओं को प्रेरित करने के लिए पूरी निष्ठा से खेलने की अपील की.

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने भी यूपी सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन पहलों के चलते राज्य के कई खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

इस दौरान टीम के कप्तान ऋषभ पंत, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, एचआर सुहास, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, सिद्धार्थ एम, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, प्रिंस यादव, मोहित खान, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, शिवम मावी, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मैथ्यू पॉल, निकोलस पूरन और शामर मालवर्न शामिल थे. इसके अलावा मेंटॉर जहीर खान, जस्टिन लैंगर, विजय दहिया, लांस क्लूजनर, एलएसजी सीओओ विनय चोपड़ा और टीम मैनेजर सौम्यदीप भी इस बैठक का हिस्सा रहे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement