Advertisement

मंत्री नंद गोपाल नंदी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले की जानकारी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है. मंत्री को उनके सरकारी नंबर पर कॉल आया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मंत्री नंद गोपाल नंदी. (File Photo) मंत्री नंद गोपाल नंदी. (File Photo)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मंत्री ने सरकारी नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से कॉल आई, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में नंद गोपाल नंदी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 4 मोबाइल नंबरों को लेकर केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि 19 अप्रैल को नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी मिली. इस मामले में 3 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पहले भी मंत्री नंदी को मिली थी धमकी

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पहले मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता के फोन पर धमकी दी गई थी. उन्होंने थाने में इस मामले की तहरीर दी थी. पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को दी गई तहरीर में अभिलाषा गुप्ता ने लिखा था कि मैं कानून को मानने वाली शांतिप्रिय नागरिक हूं. जब मैं अपने आवास पर थी, तभी एक अनजान शख्स ने कॉल कर धमकी दी. 

Advertisement

बीते दिनों सीएम योगी को भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने डायल 112 पर मैसेज कर धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था. यूपी एटीएस समेत सभी एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई थी. एफआईआर में कहा गया था कि सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे यूपी-112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वॉट्सएप डेस्क पर धमकी भरा मैसेज मिला था. ये मैसेज XXXXXX0148 नंबर से आया था. सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं.

अतीक हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई थी सीएम योगी की सुरक्षा

प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात हुए अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी. यूपी के बाहर भी सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कर्नाटक चुनाव में उन्हें बीजेपी का स्टार प्रचारक बनाया गया है. फिलहाल उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन अब उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement