Advertisement

सरकारी नौकरी के नाम पर कर रहे थे ठगी, UP STF ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को पकड़ा

यूपी एसटीएफ ने सरकारी नौकरी, ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. ये लोग एक संस्था बनाकर लोगों से पैसे ठग लेते थे. पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई को यूपी एसटीएफ की टीम ने अंजाम दिया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.

पुलिस के अनुसार, ये लोग सरकारी विभागों में नौकरी से लेकर ट्रांसफर, पोस्टिंग के नाम पर ठगी करते थे. UP STF ने इस गिरोह के मास्टर माइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी आरएमएसएस नाम की संस्था बनाकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे थे.

Advertisement

यूपी एसटीएफ ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अमित तिवारी, नवीन कुमार राय, गगन पांडेय, आशीष भारद्वाज और विकास यादव शामिल हैं. इनके पास से STF ने 15 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, 1 रेलवे पास, 7 वोटर आईडी कार्ड, 3 फर्जी परिचय पत्र समेत भारी मात्रा में कई विभागों के कागजात बरामद किए हैं.

पहले भी लखनऊ में पकड़ा जा चुका है जालसाज गिरोह

बता दें कि इससे पहले भी लखनऊ में ठगी का मामला सामने आया था.यहां 700 बेरोजगारों से दो करोड़ रुपये से ज्यादा हड़पने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गए लोग फर्जी कॉल सेंटर खोलकर नौकरी के नाम पर ठगी करते थे. ये जालसाज अपने कॉल सेंटर पर एमटेक और बीटेक पास युवाओं को नौकरी पर रखते थे. यूपी एसटीएफ की छापेमारी में इनकी गिरफ्तारी की गई थी. 

Advertisement

ये आरोपी लखनऊ के इंदिरानगर में कॉल सेंटर चलाते थे. ये लोग इंटरनेट व अन्य माध्यम से बेरोजगारों के नंबर पता कर लेते थे. इसके बाद उन्हें फोन कर नौकरी के नाम पर दो या तीन बार में 50 हजार से 1 लाख रुपये वसूल लेते थे. ये तीन साल से कॉल सेंटर चला रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement