Advertisement

लखनऊ के पास रहमान खेड़ा जंगल में बाघ की लुकाछिपी, वन विभाग ने ग्रामीणों को दी झुंड में निकलने की सलाह

लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में 15 दिनों से बाघ घूम रहा है. कटौली और मीठे नगर गांवों में बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में खौफ हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वन विभाग ने अलर्ट जारी कर गांवों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
कुमार अभिषेक/आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

लखनऊ के रहमानखेड़ा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से एक बाघ की मौजूदगी ने दहशत फैला दी है. गुरुवार सुबह कटौली गांव में बाघ दिखाई दिया, जिसे देखकर खेतों में काम कर रहे किसान सहम गए. मीठे नगर ग्राम पंचायत के दुगोली गांव के राम लखन यादव ने अपनी आंखों से बाघ देखा और डर के मारे अपनी साइकिल और घास छोड़कर भाग खड़े हुए.

Advertisement

वन विभाग ने बाघ की लोकेशन कटौली और मीठे नगर गांव के आसपास बताई है. पगचिह्नों के आधार पर यह वयस्क बाघ बताया जा रहा है. बाघ के कारण अन्य वन्यजीव भी शहर की तरफ भाग रहे हैं. विभाग ने छह गांवों में अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को रात में बाहर ना निकलने की सलाह दी है.

विभाग ने छह गांवों में अलर्ट जारी किया

कटौली और मीठे नगर में बाघ की खबर मिलने के बाद ग्रामीण बच्चों को लेने सुबह ही स्कूल पहुंच गए. जमाल नगर गांव के स्कूलों में सुरक्षा के मद्देनजर छुट्टी कर दी गई. स्कूल प्रबंधक रामनाथ ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी है.

इस मामले पर अपर मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा भीमरी समेत अन्य अधिकारियों ने प्रभावित गांवों का दौरा किया. डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि चार टीमें पेट्रोलिंग कर रही हैं. 12 ट्रैप कैमरे और थर्मल ड्रोन से बाघ की निगरानी हो रही है. विभाग ने केज लगाए हैं और ग्रामीणों को झुंड में चलने की सलाह दी गई है.

Advertisement

12 ट्रैप कैमरे और थर्मल ड्रोन से बाघ की निगरानी

वन विभाग का कहना है कि इस समय मंडौली और उलरापुर गांव को येलो जोन में हैं. रेड जोन नहीं, क्योंकि बाघ अभी गांव के अंदर नहीं जा रहा है. सिर्फ नाले के आसपास की जगह पर है. इसी के आसपास उसकी लोकेशन ट्रेस हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement