Advertisement

Lucknow: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोकी कार तो भड़का ड्राइवर, 1 KM तक कार के बोनट पर लटकाकर घुमाया, ऐसी बची जान

लखनऊ में कार ड्राइवर ने ट्रैफिक सिपाही को कुचलने का प्रयास किया. सिपाही बचाव में उछला तो वह कार की बोनट पर आ गया. जिसके बाद ड्राइवर उसे बोनट पर टांग कर करीब एक किलोमीटर तक घुमाता रहा.

लखनऊ: सिपाही को कार से कुचलने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार लखनऊ: सिपाही को कार से कुचलने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को एक सिरफिरे कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया. सिपाही जब बचने के लिए भागा तो चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी. वह सिपाही को कार की बोनट पर टांग कर करीब एक किलोमीटर तक घुमाता रहा. इस दौरान सिपाही की जान पर बन आई. क्रॉसिंग बंद होने कर कारण उसकी जिंदगी बच सकी. क्योंकि, कार को वहां पर रुकना पड़ गया था. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला राजधानी के गोसाईगंज चौराहे का है, जहां पर सिपाही योगेश ट्रैफिक संचालन कर रहे थे. इसी बीच कुछ  बच्चे रोड क्रॉस करने लगे. जिसके चलते सिपाही ने चौराहे की तरफ आने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया ताकि बच्चे रोड आसानी से क्रॉस कर सकें. लेकिन इतने में ही एक वैगनआर कार तेजी से आगे की ओर बढ़ने लगी. 

सिपाही को बोनट पर 1 किमी तक घुमाया

कार को अनिल सिंह नामक व्यक्ति चला रहा था. वह ट्रैफिक निर्देशों की अवहेलना करते हुए जबरन रोड क्रॉस कर रहा था. जब योगेश ने आगे बढ़कर कार रोकने का प्रयास किया तो अनिल ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और सिपाही के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान जब सिपाही बचाव में उछला तो कार के बोनट पर आ गया. 

Advertisement

लेकिन अनिल ने फिर भी कार नहीं रोकी और गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. अनिल कार भगाते हुए करीब एक किमी तक चला गया. इस बीच चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोगों ने क्रासिंग के पास उसे पकड़ लिया. क्योंकि, रेलवे फाटक बंद था और कार आगे नहीं जा सकती थी.  

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की 

इस मामले में गोसाईगंज थाना के एसएचओ महेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिसकर्मी योगेश की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 279, 336 और 356 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement