Advertisement

Lucknow: नशे में धुत महिला का हंगामा, बाद में लगाया छेड़छाड़ का आरोप

लखनऊ में चल रहे यूपी महोत्सव में एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया. हालांकि, इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला शराब के नशे में हंगामा करती दिख रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला नशे में धुत थी और यूपी महोत्सव के दौरान अपने दोस्तों के साथ मिलकर बवाल कर रही थी.

हंगामा करते हुए महिला का वीडियो का वायरल हंगामा करते हुए महिला का वीडियो का वायरल
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

लखनऊ के अलीगंज स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास चल रहे यूपी महोत्सव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि झूला चलाने वाले कर्मियों ने उसके साथ अभद्रता करने की कोशिश की. हालांकि, इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला शराब के नशे में हंगामा करती दिख रही है.

Advertisement

युवती ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने लिखा कि अभद्रता के साथ-साथ लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया और सोने की चैन को ले लिया गया, पर्स में भी मौजूद जो पैसे थे उसको भी लूटा गया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित युवती से तहरीर ले ली है और मामले की जांच की बात कह रही है.

क्या है पूरा मामला

जिस लड़की के साथ बदसलूकी हुई है उसका नाम खुशबू शुक्ला है. आरोप है कि खुश्बू के साथ आए दो लड़कों में से एक उस्मान अंसारी नामक शख्स ने झूला झुलाने वाले को 100 रुपए दिया था और झूला झुलाने वाले ने सिर्फ दो बार ही झूला झुलाया और वह भी बहुत तेज-तेज और जब लड़की झूले से नीचे उतरी तो झूले वाले ने उसकी छाती पर हाथ मार कर छेड़छाड़ करने लगा.

Advertisement

खुश्बू शुक्ला के मुताबिक, जब हम लोग विरोध करने लगे तो हमारे साथ मारपीट की गई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. खुश्बू शुक्ला के दावों से इतर इस वीडियो में वह और उसके साथ मौजूद दो लोग हंगामा करते हुए दिख रहे हैं. खुश्बू शुक्ला और उसके साथ मौजूद दोस्तों ने झूला झुलाने की जिद को लेकर बवाल काटा.

इस मामले में अलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों ने शराब का सेवन कर रखा था और यूपी महोत्सव में बवाल कर रहे थे, पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो इन लोगों का मेडिकल करवाया गया और मेडिकल टेस्ट में शराब सेवन की पुष्टि हुई, सिर फटने की जो बात आई है मेडिकल में ऐसा कुछ नहीं निकला है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement