Advertisement

लखनऊ में सामूहिक हत्याकांड का आरोपी पिता गिरफ्तार, 31 दिसंबर से ही था फरार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 31 दिसंबर 2024 को बदर उर्फ ​​बदरुद्दीन ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर अपनी पत्नी और चार बेटियों की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, बदरुद्दीन फरार था. वहीं, अब पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 31 दिसंबर 2024 को बदर उर्फ ​​बदरुद्दीन ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर अपनी पत्नी और चार बेटियों की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड से पूरा प्रदेश कांप उठा था. जबकि हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे अरशद को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन बदर उर्फ ​​बदरुद्दीन फरार था. हालांकि, अब पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक गुप्ता सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को बदर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान बदर ने जहरीला पदार्थ खाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी कोशिश नाकाम कर दी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने SUV-वैन को मारी टक्कर, 4 की मौत

हत्या के बाद अरशद ने वीडियो जारी कर लगाया था ये आरोप

मारे गए पांच लोगों में बदर की पत्नी अस्मा (49) और उसकी बेटियां अलशिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) शामिल थीं. सोशल मीडिया पर सामने आए अरशद के कथित वीडियो में उसने अपनी बहनों और मां की कलाई व गला काटने की बात कबूल की है. उसने दावा किया है कि अपने गृहनगर आगरा में अपने समुदाय के कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर परेशान किए जाने के कारण उसने यह कदम उठाया.

Advertisement

अरशद ने वीडियो में कहा था कि मैं और मेरा पूरा परिवार बेबसी और निराशा में यह कदम उठाने को मजबूर हैं. मैंने अपनी बहनों और खुद को मार डाला है. जब पुलिस को यह वीडियो मिले तो मैं अनुरोध करता हूं कि वे इस सब के लिए इलाके के लोगों को जिम्मेदार ठहराएं. पुलिस ने बदर के बारे में जानकारी देने वाले पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था और उसकी तस्वीरें भी जारी की थीं. उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement