Advertisement

'जहां चाहो वहां पोस्टिंग, बस...', कमिश्नर ऑफिस में हेड कॉन्स्टेबल ने महिला सिपाही से की बदसलूकी

लखनऊ में महिला सिपाही ने एक हेड कांस्टेबल पर छेड़छाड़ और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वह अपनी पोस्टिंग की बात करने थाने पहुंची थी. तब हेड कांस्टेबल ने उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की. महिला सिपाही ने जेसीपी कानून व्यवस्था के पास इसकी शिकायत दी. जिसके बाद मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपी गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

यूपी के लखनऊ में हेड कांस्टेबल पर महिला सिपाही से छेड़छाड़ और अभद्रता करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी से ट्रांसफर होकर लखनऊ पहुंची महिला सिपाही को पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में आमद यानी पोस्टिंग करवानी थी. गुरुवार यानी रक्षाबंधन के दिन वह कमिश्नर ऑफिस पहुंची. त्योहार की वजह से ऑफिस में छुट्टी जैसा माहौल था.

महिला सिपाही का आरोप है कि वहां तैनात पुलिस कर्मी ने उनके साथ छेड़छाड़ की. जब उसने विरोध किया, तो मनचाही पोस्टिंग कराने का लालच दिया. फिलहाल, महिला ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद जॉइंट सीपी कानून-व्यवस्था आकाश कुलहरी ने पूरे मामले की जांच के आदेश DCP सेंट्रल को दिए हैं.

Advertisement

पीड़िता ने शिकायत में बताया, ''मेरी तैनाती बाराबंकी में थी. कुछ दिन पहले ही मेरा ट्रांसफर लखनऊ हुआ था. मुझे अपनी पोस्टिंग करवानी थी. इसके लिए पता किया तो पुलिस कमिश्नर ऑफिस के कमरा नंबर-57 से होने की जानकारी मिली. रक्षाबंधन के दिन कमिश्नर ऑफिस पहुंची तो वहां ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे. वहां पर एक हेड कॉन्स्टेबल मौजूद था. उससे पूरी बात बताई, तो उसने कुर्सी पर बैठाया. बातचीत के दौरान वह कुर्सी से उठा और अभद्रता करने लगा​​​​.''

'जहां चाहोगी, वहां पोस्टिंग करा देंगे'

पीड़िता ने कहा, ''जब मैंने इसका विरोध किया तो वह मनचाही पोस्टिंग दिलाने का लालच देने लगा. कहने लगा कि जहां चाहोगी, वहां पोस्टिंग दिला देंगे. बस बात मान जाओ. इसके बाद मैं वहां से चुपचाप निकल गई. दूसरे दिन शुक्रवार को कमिश्नर ऑफिस पहुंची और मामले की जानकारी बड़े बाबू को दी. लेकिन उन्होंने भी इसे हल्के में लिया. जिसके बाद मैंने जेसीपी कानून व्यवस्था के पास शिकायत दी. जेसीपी कानून व्यवस्था ने मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपी है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement