Advertisement

नहीं रहा लखनऊ चिड़ियाघर की शान 'पृथ्वी', 17 साल के बब्बर शेर की मौत

लखनऊ चिड़ियाघर (Lucknow Zoo) की शान बब्बर शेर 'पृथ्वी' की शनिवार को मौत हो गई. वह 17 साल का था. पिछले 21 दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. बब्बर शेर "पृथ्वी" को 2015 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर प्राणी उद्यान से लखनऊ जू लाया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ चिड़िया घर में अपनी दहाड़ से पर्यटकों को रोमांचित कर उन्हें खुश करने वाला लखनऊ जू की शान बब्बर शेर "पृथ्वी"नहीं रहा. शनिवार को उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बब्बर शेर की उम्र लगभग 17 वर्ष की थी और इसी वृद्धावस्था के चलते उसकी प्राकृतिक मृत्यु हो गई.

जानकारी के मुताबिक, बब्बर शेर "पृथ्वी" की पिछले 3 सप्ताह से तबीयत खराब चल रही थी, जिसके चलते लखनऊ चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक उसकी देखरेख में लगे हुए थे. उसके खान-पान से लेकर स्वास्थ्य तक पर ध्यान दिया जा रहा था. लेकिन बावजूद इसके बब्बर शेर पृथ्वी को बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

बब्बर शेर "पृथ्वी" को 2015 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर प्राणी उद्यान से लखनऊ जू लाया गया था. पिछले 8 सालों से अपने परिवार के साथ इसी जू में रह रहा था. 2015 में बब्बर शेर पृथ्वी की संगनी बब्बर शेरनी वसुंधरा ने चार बच्चों को जन्म दिया था.

21 दिन से बीमार था 'पृथ्वी'
बताया जा रहा है कि पिछले 21 दिनों से बब्बर शेर "पृथ्वी" के स्वास्थ्य की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई थी और वह पिछले 4 दोनों से उसने खाना पीना भी छोड़ दिया था. बब्बर शेर कमजोरी और वृद्धावस्था के कारण खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. 'पृथ्वी' की मौत के बाद 5 पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल की देख रेख में इस बब्बर शेर का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें यह जानकारी निकल कर सामने आई कि 'पृथ्वी' की मौत उम्र ज्यादा हो जाने के कारण हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement