Advertisement

Jhansi: ब्रिज पर खड़ी की लग्जरी कारें, फिर छत पर चढ़कर बनाने लगे REEL, अब हुड़दंगियों को तलाश रही पुलिस

झांसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें करीब दर्जन भर युवक बीच सड़क गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर फोटोशूट करवा रहे हैं. उन्होंने ब्रिज के ऊपर तीन लग्जरी गाड़ियां खड़ी कर रखी हैं.

झांसी: सड़क पर हुड़दंग करते युवक झांसी: सड़क पर हुड़दंग करते युवक
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

यूपी के झांसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें करीब दर्जन भर युवक बीच सड़क गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर फोटोशूट करवा रहे हैं. उन्होंने ब्रिज के ऊपर तीन लग्जरी गाड़ियां खड़ी कर रखी हैं. फिर उन गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. किसी राहगीर ने घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला  झांसी महानगर के सीपरी ओवर ब्रिज का है, जहां युवकों का एक ग्रुप आकर अपनी लग्जरी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करता है और फिर रील बनाने में मशगूल हो जाता है. युवक स्कार्पियो, किया और होंडा सिटी गाड़ियों को एक लाइन से खड़ी कर उनके ऊपर खड़े हो जाते हैं और फोटोशूट करवाते हैं. बगल से गुजर राहगीर उनकी हरकतों को देख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ओवर ब्रिज पर तीन लग्जरी कारें खड़ी हुई हैं. जिनमें एक स्कार्पियो गाड़ी है तो दूसरी किया व तीसरी होंडा की गाड़ी है. इनमें किया कार की छत और आगे की कार पर बेखौफ होकर कुछ युवक रील के लिए वीडियो बनाने में जुटे हैं. साथ ही साथ हुड़दंग कर रहे हैं. जिस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीर परेशान हुए. इसी बीच किसी राहगीर ने उनकी हरकत कैमरे में कैद कर ली. इस बीच जैसे ही युवकों को लगा उनका वीडियो बन रहा है वह भाग खड़े हुए. 

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा है कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ब्रिज पर कार के ऊपर कुछ युवक खड़े नजर आ रहे हैं. इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को नसीहत दी है कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसे कृत्य ना करें जिससे आमजन को परेशानी हो, नहीं तो एक्शन लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement