Advertisement

यूपी: पागल कुत्ते के हमले से मची भगदड़, 26 लोगों को काटकर किया घायल, इलाके में दहशत

Dog Attack: कुत्ते के कहर से बचने के लिए बाजार में भगदड़ मच गई. लोगों ने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह जंगल की तरफ भाग गया. इस दौरान उसने 26 लोगों को काटकर घायल कर दिया.

यूपी: बांदा में पागल कुत्ते का आतंक (सांकेतिक फ़ोटो) यूपी: बांदा में पागल कुत्ते का आतंक (सांकेतिक फ़ोटो)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

यूपी के बांदा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आवारा पागल कुत्ते ने लोगो को काटना शुरू कर दिया. उसने ब्लॉक परिसर से लेकर कस्बे तक में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगो को काटकर घायल कर दिया. कुत्ते के कहर से बचने के लिए बाजार में भगदड़ मच गई. लोगों ने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह जंगल की तरफ भाग गया. 

Advertisement

वहीं, कुत्ते के काटने से घायल हुए लोग अस्पताल पहुंचे और उन्होंने रेबीज के इंजेक्शन लगवाए. कुछ घायलों के टांके भी लगाए गए हैं. डॉक्टरो ने उनको नियमित इलाज कराने की सलाह दी है. फिलहाल, पागल कुत्ते के हमले से स्थानीय लोगों में दहशत है. 

कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया

बता दें कि पूरा मामला नरैनी तहसील क्षेत्र के कस्बे का है. जहां ब्लॉक परिसर के पास एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया. 2 घंटे के अंतराल में उसने 26 लोगों को काटकर घायल कर दिया. बाद में वो कालिंजर रोड जंगल की तरफ भाग निकला. स्थानीय लोगों ने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह किसी के हाथ नही लगा. जो कोई पकड़ने जाता वो उसे काटकर घायल कर देता. 

घटना के बाद सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में भर्ती कराया गया. कुत्ते का शिकार ज्यादातर वो लोग बने जो बाजार सामान लेने आए थे. इसमें 11 महिलाएं, 4 बच्चे और 11 पुरुष शामिल हैं. 

Advertisement

कुत्ते के काटने से घायल लोग अस्पताल पहुंचे, जहां CHC के डॉक्टर लवलेश पटेल द्वारा सभी को रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए. कुछ को टांके भी लगाने पड़े. डॉक्टर ने घायलों को नियमित इलाज की सलाह दी है. कुत्ते के आतंक के बाद इलाके मे दहशत का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से कुत्ते को पकड़ने की मांग की है. साथ ही प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement