
उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने युवती को पीछे से चाकू मार-मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवती का इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मामला थान कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक सिरफिरे युवक ने 18 वर्षीय युवती पर भरे बाजार में चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवती पर हमला उस समय हुआ, जब वह बाज़ार में किसी काम से जा रही थी. इस दौरान पीछे से आए युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- तीसरी' से इश्क, 'दूसरी' से नफरत और पूरे परिवार का कत्ल... एक रंगीन मिजाज कारोबारी की खौफनाक करतूत
स्थानीय लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप कर हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी लगती है. उन्होंने जानकारी दी कि आरोपी युवक की पहचान अरमान के रूप में हुई है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल, घायल युवती की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.