Advertisement

UP: लिफ्ट देने के बहाने युवती से गैंगरेप, पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

बरेली में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दो युवकों ने युवती को घर छोड़ने की बात कहकर उसके साथ गैंगरेप किया. युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में युवती से गैंगरेप की मामला सामने आया है. दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने युवती से गैंगरेप किया. आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मामला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है. 20 सितंबर को युवती अपने घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते पर दो युवकों ने उसे गाड़ी में बिठाकर घर छोड़ने की बात कही. युवती एक युवक को पहचानती थी. इस वजह से वो उनके साथ गाड़ी में बैठ गई. इसके बाद दोनों युवक उसे हाफिजगंज के रास्ते गोटिया जंगल लेकर गए. वहां गन्ने के खेत में ले जाकर युवती के साथ गैंगरेप किया.

Advertisement

धमकी देकर युवती के साथ किया गैंगरेप

युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान युवती ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने स्थानीय थाने पहुंचकर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई.

आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी- एसपी

इस मामले में एसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि दो युवकों द्वारा लिफ्ट देने के बाहने युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ गैंगरेप की संगीन धाराओं में दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement