Advertisement

'स्पेशल सेल में नहीं रहना...' जेल में बोला माफिया अशरफ अहमद का साला सद्दाम

प्रयागराज में मारे गए माफिया अशरफ अहमद का साला इन दोनों बरेली जेल में बंद है. जेल पहुंचते ही उसने जेल प्रशासन से कहा कि उसे विशेष सेल में नहीं रहना है. जेल प्रशासन ने उसकी मांग ठुकरा दी है. उसे विशेष सेल में रखा गया है. वहां एक सुरक्षा कर्मी भी तैनात है.

बरेली जेल, सद्दाम अहमद (फाइल फोटो) बरेली जेल, सद्दाम अहमद (फाइल फोटो)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद का साला सद्दाम अहमद इन दोनों बरेली जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि जेल पहुंचते ही उसने जेल प्रशासन से कहा कि उसे विशेष सेल में नहीं रहना है. उसे उन साथियों साथ रहना है जो जेल में बंद हैं. जेल प्रशासन ने उसकी मांग ठुकरा दी है. उसे विशेष सेल में रखा गया है. वहां एक सुरक्षा कर्मी भी तैनात है. जेल प्रशासन को आशंका है कि सद्दाम कैदियों के साथ रहने के दौरान गैंग बना सकता है. 

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि उसको हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. वो अकेले वहां पर है. एक पुलिस कर्मी को भी तैनात किया गया है. उस पूरे ब्लॉक में यही दो लोग हैं. उसकी डिमांड थी कि बैरक में रखा जाए. 

अधिकारी ने कहा कि बैरक में रखने के दौरान उसे गुर्गे मिल सकते हैं. जो कि जेल के लिए नया सिर दर्द पैदा कर सकते हैं. हमने निर्देश दिया है कि यह जब भी बाहर जाए, इसके साथ डिप्टी जेलर रहें. स्पष्ट आदेश है कि ये अति संवेदनशील व्यक्ति अपने 10 परिचितों के नाम प्रोवाइड करे.

उन्होंने आगे बताया कि सभी नाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संबंधित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व संबंधित अधिकारी से सत्यापित कराएंगे. सही पाए जाने के बाद ही मुलाकात की अनुमति मिलेगी. मुलाकात करने से पहले सभी की फोटो रिकॉर्ड में रखेंगे.

Advertisement

दुबई से वापस लौटा था सद्दाम

बता दें कि बीते दिनों अशरफ का साला सद्दाम यूपी एसटीएफ (UP STF) के हत्थे चढ़ा था. उस पर एक लाख का इनाम था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वो फरार चल रहा था. सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ ने की.

यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सद्दाम उमेश पाल हत्याकांड उमेश पाल हत्याकांड (Umesh murder Case) के बाद दुबई भाग गया था. कुछ महीने दुबई रुकने के बाद भारत वापस लौटा था और दिल्ली में छुपा था, जहां से यूपी एसटीएफ ने उसे धर दबोचा.

उमेश पाल हत्याकांड में था रोल

सद्दाम ने जेल में अपना नेटवर्क खड़ा किया और लल्ला गद्दी की मदद से वह जेल में अशरफ से किसी की भी मुलाकात आसानी से करवा देता था. इसके बाद अशरफ जेल में बैठे-बैठे अपने कारनामों को अंजाम देता था. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले 11 फरवरी को भी जेल में शूटरों से मुलाकात का पूरा प्लान सद्दाम ने बनाया था.

उमेश पाल की दिन दहाड़े हत्या से 13 दिन पहले यानी 11 फरवरी को अशरफ से मिलने 8 से 9 लोग आए थे. इस मुलाकात में अतीक का बेटा असद, लल्ला गद्दी, उस्मान चौधरी और गुड्डू मुस्लिम मोहम्मद सहित करीब 8 से 9 लोग शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement