Advertisement

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की तबीयत बिगड़ी, बरेली कोर्ट में पेशी टली

UP News: यूपी की बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के भाई अशरफ अहमद को आज शुक्रवार को बरेली की एसीजीएम कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से आज पेशी टल गई है. अशरफ को लेने बरेली जेल पहुंची पुलिस वापस लौट गई है.

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ. (File Photo) माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ. (File Photo)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

उत्तर प्रदेश में बरेली के केंद्रीय कारागार में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को आज शुक्रवार को बरेली की एसीजीएम कोर्ट में पेश होना था, लेकिन इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई. कोर्ट ले जाने की प्रक्रिया के दौरान अशरफ की धड़कनें बढ़ गईं. उसका ब्लड प्रेशर लो होने की वजह से आज कोर्ट नहीं ले जाया जाएगा. आज बरेली के एंटी करप्शन कोर्ट में अशरफ को पेश होना था. अशरफ को कोर्ट ले जाने के लिए आई पुलिस वापस लौट गई. आज अशरफ को कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. फिलहाल पेशी टल गई है.

Advertisement

इस मामले में पुलिस गोपनीयता बरत रही थी. बरेली जेल में बंद अशरफ का फिलहाल प्रयागराज पेशी पर जाना टल सकता है. बता दें कि अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाना था. इसको लेकर प्रयागराज पुलिस बीते दिनों बरेली जेल पहुंची थी. इसी के साथ अशरफ की बहन आइशा और पत्नी जैनब फातिमा भी बरेली पहुंची थीं. पत्नी और बहन ने अशरफ के फेक एनकाउंटर की आशंका जाहिर की थी.

अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बहन आइशा ने मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की थी. उन्होंने अशरफ की जान को खतरा बताया था. उन्होंने कहा था कि बच्चे एग्जाम तक नहीं दे सके. पूरा परिवार परेशान है. ज्यादातर मुकदमे झूठे हैं. अशरफ पर दर्ज सभी मुकदमे राजनैतिक द्वेष में लादे गए हैं.

Advertisement

अशरफ के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा था कि जैसा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे तो उनके परिवार को पहले ही मिट्टी में मिलाया जा चुका है. उनके बैंक बैलेंस से लेकर घर तक खत्म कर दिए गए हैं.

अशरफ के वकील ने कहा था- क्लाइंट को जान का खतरा

बीते दिनों बरेली जेल पहुंचे वकील पंकज पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रयागराज में विजय मिश्रा ने मुझे एंगेज किया है. उनका पर्चा यहां दाखिल किया. उनके कहने पर मैं देखने आया हूं कि क्या उनका क्लाइंट सही तरीके से जा रहा है. क्लाइंट को जान का खतरा है, आजकल देखा जा रहा है कि किस तरीके से एनकाउंटर हो रहे हैं. इसलिए हम देखने आए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस रिएक्ट करे, लेकिन लीगल तरीके से कार्रवाई करे.

यह भी पढ़ेंः 'भूख लगी है, कुछ खिलवा दीजिए, मुझे मार दिया जाएगा...' जब गिड़गिड़ाया अतीक का भाई अशरफ

अशरफ को लेने पहुंची थी प्रयागराज पुलिस

बता दें कि अतीक अहमद का भाई अशरफ करीब ढाई साल से बरेली जेल में बंद है. राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ मुख्य आरोपी हैं. प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था. प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की रिमांड लेना चाहती है. अशरफ को रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने अर्जी डाली थी. इसके लिए सीजेएम कोर्ट में अशरफ को पेश किया जाना है.

Advertisement

प्रयागराज पुलिस ने दाखिल किया है वारंट B

बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाने के लिए प्रयागराज पुलिस ने वारंट B दाखिल किया है. नियमानुसार, किसी भी केस में जेल में बंद कैदी को किसी मामले का आरोपी बनाने के लिए कोर्ट में पुलिस वारंट B दाखिल करती है. उस वारंट B को लेकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाता है, ताकि उसे बताया जा सके कि उसे किस केस में आरोपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में होगी अशरफ की पेशी, पीछे-पीछे जाएगी पत्नी और बहन, सता रहा है एनकाउंटर का खौफ

'मुझे दो सप्ताह में निपटा दिया जाएगा...' अशरफ ने दिया था बयान

बीते दिनों अशरफ अहमद ने बरेली जेल पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि एक पुलिस अधिकारी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. अशरफ ने कहा था कि मुझे 2 सप्ताह में जेल से बाहर ले जाया जाएगा और निपटा दिया जाएगा. मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. मुख्यमंत्री मेरा दर्द समझते हैं, उनके खिलाफ भी फर्जी केस दर्ज किए गए.

अशरफ ने कहा था- हम हायर कोर्ट जाएंगे

उमेश पाल किडनैपिंग केस में दोषमुक्त हुए अतीक के भाई अशरफ ने कहा था कि न्यायपालिका पर भरोसा है. हम हायर कोर्ट में जाएंगे. बता दें कि बीते दिनों माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क के रास्ते साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया गया था.

Advertisement

इसी के साथ अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ को भी प्रयागराज ले जाया गया था. वह बरेली जेल में है. अशरफ ने जान का खतरा बताते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement