Advertisement

प्रयागराज: अतीक अहमद के बेटों की रिहाई पर पटाखे फोड़े- नारे लगाए, अब पुलिस कर रही तलाश, VIDEO

दरअसल, माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बाल सुधार गृह में रह रहे दोनों बेटों एहजम और आबान की रिहाई के बाद प्रयागराज (Prayagraj) के हटवा इलाके में जमकर जश्न मनाया गया था. एहजम और आबान के हटवा इलाके में पहुंचते ही लंबा काफिला दिखाई पड़ा. जिसका वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें पुलिस की जीप भी दिखाई दे रही है.

प्रयागराज: बाल सुधार गृह से निकलते अतीक के बेटे एहजम और आबान प्रयागराज: बाल सुधार गृह से निकलते अतीक के बेटे एहजम और आबान
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई के बाद सड़कों पर जश्न मनाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अतीक के बेटों एहजम और आबान की गाड़ी के पीछे दर्जनों लोग काफिले में शामिल हुए थे. आतिशबाजी और नारेबाजी भी हुई थी. जिसको लेकर अब पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने सड़कों पर हुड़दंग मचाया था. इस काफिले में पुलिस की जीप भी थी. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, एहजम और आबान के बाल सुधार गृह से रिहाई के बाद जश्न में शामिल कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. कुछ लोगों को पुरामुफ्ती थाने भी लाया गया. साथ ही वो लोग भी पुलिस की रडार पर जिन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट/वीडियो डाला था.

गौरतलब है कि 9 अक्टूबर को अतीक अहमद के दोनों बेटे एहजम और आबान को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से छोड़ दिया गया था. दोनों की कस्टडी अतीक की बहन को मिली है. अतीक की बहन ही उनको कार से अपने साथ ले गई थी. लेकिन हटवा इलाके पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बताया जा रहा है कि है कि दोनों के पीछे चलने वाले सिर्फ हटवा नहीं बल्कि चकिया, करेली व असरौली के भी लड़के थे. वह रास्तों में खड़े होकर इंतजार करते रहे और एहजम और आबान की कार दिखते ही उसके पीछे लग गए. काफिले में कई घुड़सवार भी नजर आए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद के बेटों की रिहाई पर जश्न, प्रयागराज में पटाखे फोड़े गए-नारेबाजी हुई, VIDEO में दिखा गाड़ियों का काफिला

एहजम और आबान की रिहाई पर सड़को पर उनके समर्थकों ने लंबा काफिला निकालकर जश्न मनाया. उनकी गाड़ी के पीछे दर्जनों बाइक और कारें चल रही थीं. इस दौरान पटाखे फोड़े गए और घोड़े दौड़ाए गए. 'शेर इज बैक' जैसे नारे भी लगाए गए. किसी ने 'सुल्तान' फिल्म के गानों पर इंस्टाग्राम रील बनाई तो किसी ने 'रंगबाजी' भरे पोस्ट किए. 

रिहाई थी गोपनीय फिर समर्थक कैसे हुए इकट्ठा? 

दरअसल, अतीक के दोनों बेटों की रिहाई को पुलिस के लोगों ने गोपनीय रखा था. ऐसे में उनकी रिहाई के बारे में लोगों को कैसे पता चला अब इस पर मंथन किया जा रहा है. पुलिस की एक टीम इसका पता करना करने का प्रयास कर रही है कि आखिर सूचना किसने दी और रिहाई के बारे में लोगों को लोकेशन कैसे पता चली. 

इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों और माफिया के बेटों के काफिले में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है. वीडियो से पुलिस को तमाम गाड़ियों के नंबर भी मिले हैं जिनके आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement