Advertisement

यूपी STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी गैंगस्टर, अतीक गैंग का एक्टिव मेंबर था पप्पू गंजिया

UP STF ने माफिया अतीक अहमद गैंग के एक्टिव मेंबर और 50 हजार रूपये के इनामी गैंगस्टर मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को गिरफ्तार कर लिया. गंजिया पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. अभी वो रंगदारी के मामले में वांछित चल रहा था.

अतीक गैंग का एक्टिव मेंबर था पप्पू गंजिया अतीक गैंग का एक्टिव मेंबर था पप्पू गंजिया
आशीष श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

यूपी STF को सोमवार (7 अगस्त) को बड़ी सफलता मिली. STF ने माफिया अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य और 50 हजार रूपये के इनामी गैंगस्टर मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को गिरफ्तार कर लिया. गंजिया पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. अभी वो रंगदारी के मामले में वांछित चल रहा था. काफी समय से पुलिस उसकी तलाश में थी. 
 
गैंगस्टर पप्पू गंजिया प्रयागराज के नैनी का रहने वाला है. UP STF ने उसे राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है. अब गंजिया को ट्रांजिट रिमांड पर प्रयागराज लाया जाएगा. पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. अभी गंजिया पर हत्या, लूट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 41 मुकदमे दर्ज हैं. 

Advertisement

एक्टिव माफियाओं की लिस्ट में शामिल है पप्पू गंजिया

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शासन की ओर से जारी प्रदेश में एक्टिव माफियाओं की लिस्ट में दिलीप मिश्र, बच्चा पासी, राजेश यादव के साथ पप्पू गंजिया का नाम भी शामिल है. गंजिया पिछले कई महीने से फरार चल रहा था. वो नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसपर अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज हैं. प्रशासन उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी कर चुका है. 

बता दें कि माफिया अतीक अहदम और उसके भाई अशरफ की इसी साल अप्रैल में गोलियां बरसाकर हत्‍या कर दी गई थी. फरवरी में हुए उमेश पाल मर्डर के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था.

बीते दिनों अतीक के गुर्गे की दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला था. ये दुकानें अतीक के बेटे अली अहमद के दोस्त फैज भूरे के कब्जे में थीं. इनकी कीमत करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये बताई गई है. प्रशासन लगातार माफियाओं पर एक्शन ले रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement