Advertisement

Magh Mela 2023: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज माघ मेले के लिए 2400 बसें तैयार, इन 10 शहरों से चलेंगी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले माघ मेले के लिए लोगों को दिक्कत ना हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों को तैयार किया है. इनके लिए प्रदेश के 10 महानगरों को चयनित किया गया है.

Magh Mela (File Photo) Magh Mela (File Photo)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

Magh Mela: प्रयागराज में गंगा-यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर 6 जनवरी से 18 फरवरी तक माघ मेले चलने वाला है. इसमें होने वाले मुख्य स्नान के लिए मेला स्पेशल बसों का इंतजाम किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 2400 बसों का बेड़ा तैयार किया है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले माघ मेले के लिए लोगों को दिक्कत ना हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों को तैयार किया है. इनके लिए प्रदेश के 10 शहरों को चयनित किया गया है जोकि बस अड्डे से वह तहसील से डायरेक्ट माघ मेले के लिए चलाई जाएंगी.

Advertisement

इन शहरों से चलेंगी बसें

जानकारी के मुताबिक  6 जनवरी, 14 और 15 जनवरी, 21 जनवरी (मोनी अमावस्या), 26 जनवरी (बसंत पंचमी), फरवरी माह की पूर्णिमा, 18 फरवरी (महाशिवरात्रि) को लखनऊ से 300, कानपुर से 260 , अयोध्या से 220, गोरखपुर से 380, आजमगढ़ से 360, बनारस से 300, प्रयागराज से 550, चित्रकूट धाम से 230 , झांसी से 50, देवी पाटन से 150 बसें सीधा चलाई जाएंगी.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार के मुताबिक, माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बसों का इंतजाम कर लिया गया है और सभी को निर्देश दे दिया गया है कि माघ मेले स्नान के लिए खासतौर पर ये बसें चलाई जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement