Maha kumbh Mela: महाकुंभ के संगम नोज पर हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी मेला प्रशासन की ओर से दी गई है. मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ मची थी. इसकी चपेट में कई श्रद्धालु आ गए. हादसे के तुरंत बाद कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी. आननफानन में घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी कर रहे हैं. महाकुंभ हादसे की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी होगी. पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है. पूर्व आईपीएम वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह भी कमेटी में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: 'भीड़ के नीचे आधे घंटे दबा रहा, पत्नी की मौत...', दर्दनाक कहानी
बता दें कि भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान करने से इनकार कर दिया था. हालांकि बाद में हालात सामान्य होने के बाद अखाड़ों ने तय किया कि वह अमृत स्नान में शामिल होंगे. स्नान के लिए संगम में साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया.
ये भी पढ़ें: भगदड़ के बावजूद महाकुंभ में हर तरफ लोगों की भीड़, Photos
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब करीब 20 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर दोपहर 2 बजे तक 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई.
ये भी पढ़ें: 'सेना के हवाले क्यों नहीं किया महाकुंभ...', रो पड़े महामंडलेश्वर
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की भगदड़ में 10 से ज्यादा मौतें, यूपी के मंत्री बोले- छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये घटना दिल दहला देने वाली है. हम उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम कल रात से लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं. मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी व्यवस्थाएं जो की जा सकती थीं, वहां तैनात की गई हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए कल शाम 7 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे. अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज में 36 लोगों का इलाज चल रहा है, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि भीड़ ने अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ दी थी.
महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी कर रहे हैं. न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी स्वयं एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन सभी मुद्दों पर गौर करेंगे.कमेटी की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार करेंगे. पूर्व आईपीएम वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह भी कमेटी में शामिल होंगे.
महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आज मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान था.बेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग में भीड़ का दबाव बना और भीड़ दूसरी तरफ कूद गई. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से कुल 90 लोगों को अस्पताल भेजा गया था. इसमें 30 लोगों की मौत हो गई.
मेला प्रशासन की तरफ से डीआईजी वैभव कृष्णा ने बताया कि कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाना चाहते थे. इस दौरान कुछ श्रद्धालु सो रहे थे जो कुचल दिए गए. डीआईजी ने बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था. घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी की गई है.
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ की चपेट में आने से 90 लोग घायल हुए थे, जिनमें 30 की मौत हो गई है. मृतकों में 25 लोगों की पहचान की गई है. यह जानकारी मेला प्रशासन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों दी है. कर्नाटक के चार और गुजरात के एक श्रद्धालु की भी पहचान की गई है.
प्रयागराज मेला एडमिनिस्ट्रेशन महाकुंभ में मची भगदड़ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. डीएम मेला विजय किरन आनंद और डीआईजी मेला वैभव कृष्णा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
महाकुंभ भगदड़ में कम से कम 25 श्रद्धालुओं की मौत की बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक देर रात संगम नोज पर हुई भगदड़ में 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. हालांकि ये आधिकारिक आंकड़े नहीं है.
महाकुंभ में हादसे के बाद CM योगी ने दिल्ली का दौरा टाल दिया है. दरअसल, सीएम योगी कल चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली आने वाले थे. लेकिन वह अब लखनऊ से हादसे के बाद के घटनाक्रम पर नजर रखेंगे. बताया जा रहा है कि अब सीएम योगी का दिल्ली दौरा परसों हो सकता है.
मौनी अमावस्या के अवसर पर आज महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे हैं. एक ओर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु भी डुबकी लगा रहे हैं. आज दोपहर 2 बजे तक 5.04 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है. 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत से अब तक कुल स्नान लगभग 25 करोड़ महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.
मौनी अमावस्या पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि हमने सोचा कि हमारी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. इसलिए हमने अपना स्नान स्थगित कर दिया था, हालांकि अब हालात नियंत्रण में है, इसलिए हम स्नान करने आए हैं. सभी अखाड़े एक साथ स्नान करने जा रहे हैं. मेरा संदेश है कि भारत को एकजुट होना चाहिए और हमें जातियों के आधार पर नहीं बंटना चाहिए, हम हिंदू हैं, हम सनातनी हैं.
अब तक जूना अखाड़ा, निर्वाणी आह्वान, पंच दशनाम, पंचायती महानिर्वाण और अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अखाड़े ने अमृत स्नान कर लिया है.
अमृत स्नान करने जा रहे साधु संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू हो गया है. अखाड़ों के संत पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए रवाना हो रहे हैं. बता दें कि आज मौनी अमावस्या के चलते साधु-संतों के स्नान के साथ ही अमृत स्नान की शुरुआत होनी थी. हालांकि, भगदड़ के कारण आम श्रद्धालुओं के लिए संगम तट को खोल दिया गया था.
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर थोड़ी देर में साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू होगा. इससे पहले आज दोपहर 12 बजे तक करीब 4.24 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरे अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर संतों का आना जारी है. हालांकि वे छोटी-छोटी टोलियों के साथ आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,'प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.'
शिवसेना (UBT) नेता ने कहा,'यूपी सरकार सिर्फ कुंभ मेले की मार्केटिंग पर ध्यान दे रही थी. भक्तों की सुविधाओं की सही व्यवस्था नहीं की गई. गृह मंत्री और रक्षा मंत्री जब स्नान के लिए गए तो पूरा इलाका सील कर दिया गया, जिससे आम श्रद्धालुओं को परेशानी हुई. यूपी के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को पार्टी के प्रचार के बजाय भक्तों की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए था. सरकार ने आपात बैठकें बुलाईं, लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा. सड़क पर सोने के बाद भक्तों को स्नान करना पड़ा, यह कैसा प्रबंधन है? 1954 में पंडित नेहरू ने खुद कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की जांच की थी, लेकिन आज के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उस तरह सक्रिय नहीं दिख रहे.'
यूपी सीएम योगी ने कहा,'कल साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया था. संगम नोज पर लगातार दबाव बना हुआ है. लेकिन प्रशासन मौके पर मौजूद है. मौजूदा स्थिति को लेकर सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार बार बात हुई है. उन्होंने मौजूदा स्थिति को लेकर हालचाल लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज स्टेशन की मौजूदा स्थिति को लेकर रेलवे बोर्ड के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा कि रेलवे ने इस महाकुंभ के लिए अपनी व्यापक योजना जो बनाई थी उसके अनुसार हम लोग काम कर रहे हैं. आज मौनी अमावस्या का दिन है, आज हमारी प्लानिंग थी कि मौनी अमावस्या में स्नान करने के बाद जब श्रद्धालु अपने घरो की और रवाना होंगे तो वहां से अनरिजर्व्ड क्लास की ट्रेन अधिक संख्या में चले जिससे ज्यादा लोग सफर कर सकें. लेकिन आधीरात के बाद जब ये घटना घटी तो एक-दो ट्रेनों को कुछ समय के लिए रेगुलेट किया गया था. अब उसे ठीक कर दिया गया है यानी कि कुछ ट्रेनों को होल्ड पर रखा गया था.
(इनपुट: पीयूष मिश्रा)
अखाड़ा अमृत स्नान के दोबारा तैयार हुए हैं. लेकिन अभी पुलिस ने स्नान कि लिए परमिशन नहीं दी गई है. बाकी अखाड़ों का इंतजार किया जा रहा है.
दिगंबर अनी अखाड़ा के संत ने बताया कि आज सिर्फ देवताओं का अमृत स्नान होगा. इसमें कम संख्या में संत होंगे. संत कम संख्या में मौजूद रहेंगे. बड़ा अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन होगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आस-पास के जिलों से भी डॉक्टरों को मेला क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार भेजा जाए. उन्होंने अखाड़ा परिषद के प्रमुख आचार्यों से बात की और स्नान के आयोजन को सुचारु रूप से जारी रखने के निर्देश दिए.
महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा,'महाकुंभ में मौनी अमावस्या के नहान के दिन भगदड़ होने से कई लोगों के मृत और घायल होने का समाचार पीड़ादायक है. यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और उत्तरप्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है. योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया ना की महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है. हम लगातार ऐसी ही घटना के प्रति सचेत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शासन -प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. हम मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. हम सरकार से यह आग्रह करते हैं कि मृतकों के लिए उचित मुआवजा व घायलों को मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज का प्रबंध करे.'
महाकुंभ में भगदड़ के बाद पहले यह खबर सामने आई कि प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रयागराज आने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हालांकि, बाद में रेलवे की तरफ से कहा गया कि किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है. रेलवे का कहना है कि ट्रेनें चलती रहेंगी.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने ऐलान किया है कि अखाड़ा अब स्नान के लिये जाएंगे. भीड़ छंटने के बाद अब स्नान के लिए जाया जाएगा. अखाड़े रथ के साथ स्नान करेंगे, हालांकि थोड़ी कमी होगी.
(इनपुट: आशीष श्रीवास्तव)
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा,'दुखद घटना है. प्रार्थना की है. सांकेतिक और शांति से स्नान किया है. महोत्सव के रूप में स्नान नहीं किया है. लोगों को अनुशासित रहना होगा.
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा,'अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया कि हम अमृत स्नान की शोभायात्रा नहीं निकालेंगे. बैंड बाजे के साथ यात्रा नहीं निकाली. हमने स्वतंत्र स्नान किया. लोग पीड़ित हैं इसलिए आज का अमृत स्नान अखाड़ों ने स्थगित कर दिया है.'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. सीएम योगी ने कहा है कि जो मां गंगा के जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं. कहीं भी स्नान किया जा सकता है. प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें. व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
(इनपुट: कुमार अभिषेक, श्वेता सिंह)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से सभी स्वास्थ्य सेवाओं की मदद की जाएगी. महाकुंभ में बीजेपी कार्यकर्ता सभी तरह से प्रशासन की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. बातचीत के दौरान सीएम योगी ने जेपी नड्डा को बताया कि प्रशासन ने हालात पर काबू पा लिया है.
महाकुंभ में हुई भगदड़ के मामले पर प्रधानमंत्री नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने एक घंटे के अंदर दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. पीएम मोदी ने दूसरी बार हुई बातचीत में घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया.
महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है. इस बीच पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा,'भीड़ बहुत ज्यादा है. भीड़ को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया है कि हम बसंत पंचमी पर स्नान करेंगे.'
(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)
महाकुंभ में भगदड़ के बाद स्वामी रामभद्राचार्य का बयान आया है. उन्होंने कहा,'मैं श्रद्धालु से अनुरोध कर रहा हूं कि कुंभ में ज्यादा भीड़ आ गई है इसलिए संगम का आग्रह छोड़ दें. जो भी पास में घाट हो वहां स्नान कर लें. सभी अपनी सुरक्षा में रहें. मैं अखाड़ों से भी कहूंगा कि आज का अमृत स्नान निरस्त कर दिया जाए.'
ये भी पढ़ें: 'बैरिकेडिंग टूटी और फिर बचने की नहीं थी कोई जगह...' प्रत्यक्षदर्शी ने बताया महाकुंभ में कैसे मची भगदड़
महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने बड़ा फैसला लिया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि आज के स्नान को सभी अखाड़ों ने रद्द कर दिया है. घटना की वजह से कोई भी अखाड़ा अमृत स्नान नहीं करेगा.
पंचायती अखाड़े श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने प्रशासन को दोष देते हुए कहा,'प्रशासन निकम्मा है. हम लोग पहले से कह रहे थे कि कुंभ की सुरक्षा आर्मी के हवाले की जाए. किसी ने हमारी नहीं सुनी. प्रशासनिक व्यव्स्था से कुंभ कलंकित हो गया.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा,'जो हुआ अच्छा नहीं हुआ. कुंभ क्षेत्र में 12 करोड़ जनता आ गई है. आगे जो होना है वो देखते हैं. जांच का विषय है कि यह घटना कैसे हुई. जनता अनुमान से ज्यादा आ गई है. सारे कैंप भरे पड़े हैं. जहां नजर जा रही है जनता ही जनता है. भीड़ इतनी आई है तो यह नहीं कह सकते कि तैयारियों में कमी थी.'
कई शवों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में ले जाया गया है. मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए उमड़ी संगम पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाने के बावजूद पुलिस और पैरामिलेट्री फोर्स को तैनात किया गया है. अत्यधिक भीड़ की वजह से डिफेंस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान बैरिकेडिंग को पकड़कर भीड़ नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं.
(इनपुट: कुमार अभिषेक और संतोष शर्मा)
महाकुंभ में संगमी स्थली पर मची भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद PM मोदी ने CM योगी से बात की है और हालात का जायजा लिया है.
महाकुंभ में संगम स्थली पर मची भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने सभी 13 अखाड़ों का आज का अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है. अब तक की जानकारी के मुताबिक भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. जिनका इलाज मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है.
मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से फिलहाल अखाड़ों के अमृत स्नान को रोकने की अपील की है, जिसके बाद फिलहाल यह अमृत स्नान रोक दिया गया है.
संगम नोज पर भगदड़ जैसे हालात पैदा होने के बाद अमृत स्नान को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. जिसके बाद अखाड़े वापस कैंपों में लौट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं.
हिंदू धर्म में ये माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन मनु ऋषि का जन्म हुआ था. मनु ऋषि को सनातन धर्म में दुनिया का पहला पुरुष माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन दान करने से शनि का दुष्प्रभाव कम होता है. इस दिन मौन रहने और योग करने से मन को शांति मिलती है.
हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है. मौनी अमावस्या के दिन गंगा या किसी दूसरी पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने से बहुत पुण्य मिलता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्य और चंद्रमा मकर राशि में होते हैं. कहा जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन डुबकी लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान प्रारंभ हो गया है. महानिर्वाणी अखाड़ा संगम में स्नान के लिए पहुंच चुका है.
मौनी अमावस्या पर स्नान करने के जुनून की वजह से महाकुंभ नगर एक बार फिर विश्व का सबसे बड़ा जिला बन गया है. प्रयागराज की आबादी 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. मंगलवार शाम छह बजे तक 4.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर एक नया रिकॉर्ड बना डाला. इसमें अगर जिले की आबादी करीब 70 लाख जोड़ ली जाए, तो प्रयागराज में एक दिन की संख्या 5.34 करोड़ रिकॉर्ड की गई.